अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। पिछले कुछ महीनों से कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अब बच्चन परिवार के साथ नहीं रहती हैं। वह बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के साथ रहने लगी हैं। अभिषेक बच्चन के साथ उनके रिश्ते में खटास की खबरों के बीच कई कई ऐसे मौके आए जब दोनों को एक ही जगह पर लेकिन अलग-अलग देखा गया।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, जबकि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ शामिल हुई थी। इसके बाद कयास लग रहे हैं कि इनकी शादी टूटने की कगार पर है। अब इनकी शादी की बात आई है तो हम आपको बता दें कि जब इनकी शादी हुई थी उस वक्त शत्रुघन सिन्हा नाराज थे।

क्या है मामला?

शत्रुघन सिन्हा ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की मिठाई को हाथ तक नहीं लगाया था। उनके घर बच्चन परिवार ने मिठाई भिजवाई थी, जिसे शत्रुघन ने वापस भेज दिया था। दरअसल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए थे। शत्रुघन सिन्हा इसमें शामिल नहीं हुए थे क्योंकि उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। ऐसे में जब उन्हें शादी की मिठाई भेजी गई तो उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि भले ही शत्रुघन सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया हो, लेकिन कहा जाता है कि रियल लाइफ में दोनों की नहीं बनती थी। शायद ये ही कारण था कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया। शादी की मिठाई लौटाने वाली बात पर जब एक इंटरव्यू में शत्रुघन सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बच्चन परिवार ने शादी में जिन्हें नहीं बुलाया वो दोस्त नहीं थे। उन्होंने कहा था कि जब शादी में नहीं बुलाया तो मिठाई भेजने का क्या फायदा।

अभिषेक बच्चन ने दी थी सफाई

शत्रुघन सिन्हा की नाराजगी को लेकर अभिषेक बच्चन ने ‘कॉफी विद करण’ में बात की थी और बताया था कि क्यों बच्चन परिवार ने शत्रुघन सिन्हा को शादी में नहीं बुलाया। उन्होंने कहा था कि जिस वक्त उनकी शादी हुई तब उनकी दादी की हालत काफी खराब थी, जिसके कारण ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया। मगर उनके परिवार ने आशीर्वाद पाने के लिए सबको मिठाई भेजी, जो शत्रुघन सिन्हा ने वापस कर दी।