शाहरुख खान की अच्छाई और उनके सादगी भरा स्वभाव हर किसी को पसंद आता है। लोग उनसे स्टार होने के अलावा एक अच्छा इंसान होने के कारण भी प्यार करते हैं। अभिनेता गजराज राव ने शाहरुख खान को लेकर एक किस्सा साझा किया है, जिसमें किंग खान ने शूटिंग के दौरान बीच सड़क पर एंबुलेंस रुकवा दी थी।
ये पढ़कर आपको लग रहा होगा कि लोग एंबुलेंस को रास्ता देते हैं, लेकिन शाहरुख खान ने रोक दिया। हम आपको बता दें कि शाहरुख खान ने किसी मरीज को लेकर जाती हुई एंबुलेंस नहीं, बल्कि जिसमें वह खुद शूट कर रहे थे उस एंबुलेंस को फैंस के लिए रोका।
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में गजराज ने कहा, “‘दिल से’ में उनके साथ कुछ अरसा था मैं, करिश्माई व्यक्तित्व हैं वो। एक सीन था जिसमें हम शूट कर रहे थे एंबुलेंस का सीन था। जिसमें शाहरुख के किरदार को हम एंबुलेंस में लेकर जा रहे हैं दिल्ली की सड़कों पर, और किसी तरह से किसी वजह से, क्योंकि शूटिंग हो रही थी और आसपास गाड़ियां दौड़ रही थी तो लोगों को मालूम चल गया। लोग सैकड़ों की तादाद में एंबुलेंस का पीछा कर रहे हैं। मतलब भयानक हो गया था, फिर एक जगह पर…”
“ये स्टार करिश्मा है कि एक जगह पर एंबुलेंस रुकवाई शाहरुख ने और एंबुलेंस के पीछे वाले दरवाजे से वो खड़े हुए। वो जो लोग थे उनको उन्होंने रिक्वेस्ट किया कि मैं एक बहुत जरूरी सीन शूट कर रहा हूं, अगर कहीं कोई हादसा हो जाए, क्या आप ऐसा चाहते हैं? वो होता है न एक जादूगर…” गजराज ने बताया कि शाहरुख खान के कहते ही लोग वहां से चल दिए।
गजराज राव ने आगे कहा, “जब सभी वापस चले गए तो मणि साहब ने कहा वाह शाहरुख मान गए। मैं भी हैरान था क्या जादू है इस बंदे में एक मिनट में अपने पीछे आई भीड़ को वापस कर दिया वो भी प्यार से….उनमें एक चार्म है, एक करिश्मा है, एक जादू है जो हर किसी में नहीं है।”