CineGram: बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार सतीश कौशिक को दुनिया से गए हुए दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन आज भी लोग उनकी फिल्में, एक्टिंग और उनसे जुड़े किस्से याद करते हैं। सतीश कौशिक एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे, जिन्होंने दिल से दोस्ती निभाई। उनके दोस्त अनुपम खेर, अनिल कपूर आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। सतीश कौशिक को बचपन से ही फिल्मों का शौक था और फिल्में देखने के लिए वो कई शरारतें भी कर दिया करते थे। दरअसल, सतीश कौशिक की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म आज ही के दिन 1956 में हुआ था और 9 मार्च, 2023 को वो दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जब वो फिल्में देखने के लिए किताबों को बेच दिया करते थे।
सतीश कौशिक एक आम परिवार से ताल्लुक रखते थे, जिनका एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं था। मगर सतीश को बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था, वह फिल्म की टिकट के लिए यहां-वहां से पैसे का जुगाड़ करते थे। कभी वो किताबें बेच किया करते थे, तो कभी कुछ करके पैसे का इंतजाम करते थे, लेकिन फिल्म जरूर देखते थे।
एक बार जब सतीश के पास पैसों का जुगाड़ नहीं हो पाया तो उन्होंने मां के बटुए से 5 रुपये चुराए थे। घर पर तो उनकी क्लास लगी ही, लेकिन पड़ोसियों को भी इसके बारे में पता चल गया और फिर लोग उन्हें हरी पत्ती कहने लगे।
सतीश की मौत के बाद बीबीसी की एक रिपोर्ट में उनके जीवन से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। उसमें बताया था कि सतीश को खाने पीने का बहुत शौक था। बीबीसी के रिपोर्टर नितिन श्रीवास्तव ने बताया था कि वो एक बार उनका इंटरव्यू करने गए थे तब सूखे आलू की सब्जी के साथ कचौड़ी खा रहे थे। सतीश ने बताया था कि वह मुंबई में दिल्ली का खाना मिस करते है।
सतीश कौशिक ने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग की पढ़ाई की थी। सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में लम्बा सफर तय किया था और उनकी पहचान कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर थी। वो किसी भी किरदार को बखूबी निभा लेते थे। उन्होंने हर छोटे बड़े एक्टर के साथ काम किया था। वह कॉमेडी और सीरियस हर तरह के रोल में जान फूंक देते थे।