CineGram: सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 1966 में एक दूसरे से शादी की थी। उस वक्त दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की। शादी के 16 साल बीत जाने के बाद भी दोनों के बच्चे नहीं हुए और फिर दिलीप ने बिना किसी को बताए चोरी छुपे अस्मा रहमान नाम की महिला से निकाह कर लिया। बच्चे की लालसा में उन्होंने दूसरी शादी की थी मगर उस शादी से ना उन्हें कोई संतान हुई और ना ही वो शादी चली। दिलीप वापस सायरा के पास आए और उन्होंने अपनी किताब ‘वजूद और परछाईं’ में उन्होंने जिक्र किया था कि उन्हें उम्र भर सायरा का दिल दुखाने का अफसोस रहा।
भले ही सायरा बानो की कोई संतान नहीं, लेकिन वो बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को अपना बेटा मानती हैं। दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सायरा बानो ने उनकी परछाई बनकर हर पल उनका साथ दिया। अब अपने साहब के जाने के बाद वो एकदम अकेली हो गईं।
वो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और अक्सर पुरानी तस्वीरों के साथ उनसे जुड़ी कहानी शेयर करती हैं। कई महीने पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान को लेकर दिल की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि उनके साहब यानी दिलीप कुमार के निधन के बाद उन्हें सांत्वना देने वाले शाहरुख ही थे। वो चाहती हैं कि अगर अगले जन्म में उनका बेटा हो वो शाहरुख जैसा हो।
सायरा ने शाहरुख के लिखी थीं ये खास बातें
सायरा ने लिखा था, “पहली बार मैंने शाहरुख को तब देखा था जब कई सितारे एक इवेंट के लिए मिले थे…मैं उन्हें देखते ही समझ गई कि वो शर्मीले हैं और आगे आने में झिझक रहे थे। मैंने ये भी देखा कि वो बिल्कुल मेरे शहंशाह दिलीप साहब की तरह दिखते थे। मैंने कहा कि अगर मेरा बेटा होता तो वो भी उनके जैसा ही होता। एक और बार जब शाहरुख मुझसे मिले तो उन्होंने प्यार से मेरे सामने झुककर आशीर्वाद मांगा था। जैसे ही मैंने उनके सिर पर अपना हाथ रखा और उनके बालों में अपनी उंगलियां फेरी, मुझे फिर से दिलीप साहब की याद आ गई।”
सायरा ने आगे लिखा, “उस दिन के बाद से जब भी शाहरुख मुझसे मिलते थे हर बार वो हमेशा प्यार के साथ अपना सिर नीचे कर लेते थे और मैं उन्हें अपना आशीर्वाद देती थी। एक बार मैं उनके बालों में अपना हाथ फेरना भूल गई तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘आज आपने मेरे बालों पर हाथ नहीं फेरा।’ मैंने तुरंत उनके बालों में उंगलियां फेरीं और हमारी ये रस्म पूरी की।”
शाहरुख को बताया था अच्छा इंसान
सायरा ने अपनी पोस्ट मे एक बार का किस्सा शेयर करते हुए लिखा, “शाहरुख एक कमाल के एक्टर होने के साथ ही अच्छे स्वभाव के इंसान भी हैं। एक बार मेरी कंपनी के लिए एक खास कार्यक्रम था और मैं चाहती थी कि शाहरुख उसमें बतौर गेस्ट शामिल हों। हालांकि, शाहरुख के बिजी शेड्यूल के चलते यह लगभग असंभव लग रहा था। फिर भी, मेरे केवल एक बार बुलाने पर वो एक घंटे के अंदर ही मेरे दरवाजे पर खड़े थे। यह देखकर मैं हैरान रह गई।” इसके साथ ही सायरा बानो ने बताया कि जब दिलीप कुमार का निधन हुआ था जो उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे वो शाहरुख खान ही हैं।
शाहरुख खान ने संभाल कर रखे हैं दिलीप कुमार के ऑटोग्राफ
सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में बताया था कि शाहरुख खान ने दिलीप कुमार की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के पोस्टर पर उनके साहब के ऑटोग्राफ करवाए थे और उन पोस्टर्स को शाहरुख ने अपने प्राइवेट थिएटर में संभालकर रखा है। सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
