Kabir Bedi On Parveen Babi: 70-80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक परवीन बाबी ने अपने समय में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आता था और एक समय में वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गई थीं, लेकिन फिर उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस का अंत बेहद ही दर्दनाक था, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। अब दिवंगत एक्ट्रेस परवीन के एक्स बॉयफ्रेंड कबीर बेदी एक इंटरव्यू में उन्हें लेकर कई बातें शेयर की हैं।
दिग्गज एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें परवीन बाबी के निधन की खबर मिली थी। साथ ही वह किस तरह से अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर लास्ट के दिनों में काफी परेशान भी थीं और उन्होंने इसका जिक्र कभी किसी के साथ नहीं किया।
परवीन ने किया काफी स्ट्रगल
हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत करते हुए अभिनेता ने शेयर किया था कि मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और किसी ने बताया कि परवीन बॉबी का निधन हो गया है। मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं जानता था कि उन्होंने लाइफ में कितना स्ट्रगल किया है, अपने किरदार के लिए नहीं, बल्कि अपने मन से। स्ट्रगल उनके मन के अंदर था।
इसके आगे उन्होंने बताया कि परवीन ने अपने मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को निजी रखा, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं ऐसा न हो कि उनके करियर पर कलंक लग जाए। सालों तक उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से अपने मानसिक (स्वास्थ्य) स्ट्रगल को छिपाया। उन्हें पता था कि अगर किसी को पता चल गया कि उनके दिमाग में कोई समस्या है, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। सोचिए जब आप एक स्टार हैं, तो इस डर के साथ जीना कैसा होगा। उन्होंने इन सबका सामना किया, लेकिन उनका दिमाग भी उनका साथ नहीं दे रहा था।
अंतिम संस्कार में पहुंचे थे सभी एक्स
दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी ने कबीर बेदी के अलावा महेश भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा को भी डेट किया था। ऐसे में अभिनेता ने उनके अंतिम संस्कार के बारे में बात करते हुए बताया कि वो तीनों ही उनकी लास्ट राइट में शामिल हुए थे। कबीर बेदी ने आगे कहा कि एक्ट्रेस एक खूबसूरत, बुद्धिमान, संवेदनशील व्यक्ति थीं।
अपार्टमेंट में मिला था उनका शव
बता दें कि परवीन बॉबी सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थीं और अपनी लाइफ के आखिरी दिनों में वह अकेलेपन के साथ रहती थीं, उन्हें मारे जाने का डर सताता रहता था। फिर 20 जनवरी, 2005 को उनके जुहू अपार्टमेंट में एक्ट्रेस का शव मिला, जब पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर से तेज गंध आ रही थी। साथ ही दो दिनों तक उनके घर के बाहर रखा दूध, अख़बार भी किसी ने नहीं उठाया है।
