90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस नगमा भले ही अब भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नगमा एक समय में फिल्मों की रोमांटिक हीरोइन हुआ करती थीं, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब वह इंडस्ट्री से दूर हो गईं। अक्सर एक्ट्रेसेस शादी कर के फिल्मों से दूरी बना लेती हैं, लेकिन नगमा ने शादी भी नहीं की। जी हां! नगमा 50 साल की हो चुकी हैं और आज भी सिंगल हैं।
नगमा को प्यार तो हुआ, लेकिन रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया। नगमा का रियल नाम नंदिता अरविंद मोराजी है और फिल्मों के लिए उन्होंने इसे बदला था। नगमा ने 1990 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन 1994 में आई अजय देवगन, अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर के साथ उन्होंने ‘सुहाग’ में काम किया, इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ में भी अपने पैर जमाये। उन्होंने शाहरुख खान के बाद रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया।
क्रिकेटर सौरव गांगुली से हुआ था प्यार
तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जाता था कि नगमा और सौरव गांगुली को एक दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों 1999 में वर्ल्ड कप के दौरान एक दूसरे से मिले थे और इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। बता दें कि उस वक्त सौरव पहले से ही शादीशुदा थे। नगमा ने सौरव से प्यार की बात को स्वीकार भी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो नगमा ने कहा था कि वो और सौरव रिश्ते में थे। इतना ही नहीं खबर थी कि नगमा के लिए सौरव अपनी पत्नी को भी छोड़ने के लिए तैयार थे, मगर नगमा ऐसा नहीं चाहती थीं, इसलिए दोनों अलग हो गए।
साउथ एक्टर से भी जुड़ा नाम
बता दें कि बॉलीवुड के बाद नगमा ने साउथ इंडस्ट्री में काम किया। जहां उनका नाम साउथ इंडियन एक्टर और एमपी शरथ कुमार के साथ जुड़ा। नगमा को एक बार फिर शादीशुदा इंसान से प्यार हुआ था और ये ही कारण था कि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। जैसे ही शरथ की पत्नी को दोनों के अफेयर का पता चला तो उसने उनसे तलाक ले लिया। इनके तलाक को लेकर खूब विवाद हुआ था और फिर नगमा ने भी अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
रवि किशन के साथ थी अफेयर की चर्चा
साउथ के बाद नगमा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने की कोशिश की। भोजपुरी फिल्में करने के दौरान उनका और रवि किशन का नाम जुड़ने लगा। दोनों ने साथ काम किया और इस दौरान वो एक दूसरे के करीब आ गए। रवि भी उस वक्त शादीशुदा थे और जब रवि की पत्नी को इसके बारे में पता चला था। बताया जाता है कि उन्हें इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी। भले ही नगमा ने रवि के साथ अपने रिश्ते को नहीं स्वीकार किया, लेकिन रवि किशन ने इसे खुलकर एक्सेप्ट किया।
एक इंटरव्यू में रवि ने कहा, “मेरे दोस्त और परिवार नगमा के साथ मेरे रिश्ते के बारे में जानते हैं। मेरी पत्नी ने नगमा को मेरी जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा मान लिया है। मैं अपनी पत्नी से उसके बारे में झूठ नहीं बोलता। वह यह मानती है कि शादी के बाहर एक आदमी और एक महिला के बीच एक खास रिश्ता हो सकता है। मैं किसी अन्य महिला के साथ इंटिमेट रिलेशनशिप बनाने वाला पहला या आखिरी शादीशुदा आदमी नहीं हूं।”
मनोज तिवारी से भी जुड़ा था नाम
रवि किशन के बाद नगमा का नाम एक और भोजपुरी स्टार से जुड़ा। उस वक्त मनोज तिवारी, रवि किशन के बड़े कॉम्पिटीशन थे और ऐसे में नगमा का नाम मनोज तिवारी से जुड़ना रवि के लिए बड़ा धक्का था। हालांकि मनोज तिवारी और नगमा ने अफेयर की खबरों का खंडन किया था।