CineGram: बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हर बड़े एक्टर के साथ काम किया है। चाहे वो अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा हो। मगर अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में उन्होंने बोल्ड सीन दिए थे, जिनके खूब चर्चे हुए थे। खुद एक्ट्रेस ने भी अपने एक इंटरव्यू में उसके बारे में बात की थी और बताया था कि जब प्रीमियर पर उन्होंने फिल्म के वो सीन देखे तो उन्हें बहुत शर्म आई थी।

हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘गंगा,जमुना और सरस्वती’ की, जिसमें अमिताभ बच्चन और मीनाक्षी शेषाद्रि के कुछ बोल्ड सीन दिखाए गए थे। फिल्म में दोनों की क्लोजनेस और बोल्डनेस काफी सुर्खियों में रही थी। फिल्म का एक सीन था, जिसमें मीनाक्षी बर्फ में दब जाती हैं और कोल्ड शॉक के कारण बेहोश हो जाती हैं। उन्हें होश में लाने के लिए जो ट्रिक अपनाते हैं वो बेहद बोल्ड थी।

फिल्म देख एक्ट्रेस को आई थी शर्म

मीनाक्षी ने अमिताभ बच्चन के साथ उस बोल्ड सीन के बारे में बात की थी और कहा था कि वो सीन देखकर उन्हें काफी शर्म आई थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐसे सीन शूट करना आसान नहीं होता। इन्हें शूट करने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ती है, कई सारे लोगों और कई सारे कैमरों के बीच ऐसे सीन शूट करना आसान नहीं होता।

बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने  1983 में फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्हें  ‘हीरो’ में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस बन गईं। सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी हिट मानी जाती थी।

मीनाक्षी शेषाद्रि ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने समय में सेट और शूटिंग को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि 80-90 के दशक में शूटिंग करना कितना मुश्किल होता था। उस वक्त शूटिंग लोकेशन पर एक ही वॉशरूम होता था, जिसे करीब 100 लोग इस्तेमाल किया करते थे। फीमेल एक्ट्रेस के लिए कोई अलग वॉशरूम नहीं होता था। एक बार उन्हें डायरिया था और ऐसे में उनका अनुभव बहुत खराब रहा था। इस हालत में उन्हें बारिश में शूटिंग करनी पड़ी थी। इस बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…