CineGram: हिंदी सिनेमा के महान एक्टर और कॉमेडियन जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवंबर 1926 को इंदौर में हुआ था और 29 जुलाई 2003 में मुंबई में उनका निधन हुआ था। उन्हें आखिरी बार साल साल 1997 में आई कमल हासन स्टारर ‘चाची 420’ में देखा गया था। जॉनी वॉकर अपने जमाने के बेहतरीन कॉमेडियन थे, जिन्होंने अलग-अलग फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाया।

जॉनी वॉकर का असली नाम बद्दरुद्दीन जमालउद्दीन काजी था, वह 10 भाई बहन थे और उनका बचपन बेहद करीबी में गुजरा था। पहले उनके पिता नौकरी करते थे, लेकिन किसी कारण से उनकी नौकरी छूट गई और इसके बाद वह परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए। घर के हालातों को देखते हुए जॉनी वॉकर ने भी काम करना शुरू किया।

बस कंडक्टर थे जॉनी वॉकर

जॉनी वॉकर ने अपने हालातों को सुधारने के लिए बस कंडक्टर की नौकरी भी किया, जिसके लिए उन्हें केवल 26 रुपये मिला करते थे। जॉनी वॉकर अच्छी मिमिक्री करते थे और बस के यात्रियों का मनोरंजन करते थे। ऐसे ही उनपर गुरुदत्त की नजर पड़ी और उनकी किस्मत का दरवाजा खुल गया।

गुरुदत्त के कारण चमकी थी किस्मत

जब बलराम साहनी फिल्म ‘बाजी’ की कहानी लिख रह थे तो वह मुंबई में एक बार बस में सफर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जॉनी वॉकर को बस में मिमिक्री करते हुए देखा। अपने काम के साथ लोगों को अपने हुनर से जॉनी वॉकर का अंदाज बलराम को पसंद आया और फिर उन्होंने गुरुदत्त से उनकी मुलाकात करवाई। यहां से बद्दरुद्दीन जमालउद्दीन काजी उर्फ जॉनी वॉकर की किस्मत बदली।

इसके बाद उन्होंने एक के बाद कई फिल्मों में काम किया। जॉनी वॉकर की फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि लोग खास उन्हें देखने के लिए सिनेमाघर जाया करते थे। उनके एक-एक डायलॉग, एक्सप्रेशन और एक्टिंग पर थिएटरों में लोग सीटियां और तालियां बजाया करते थे। उनका गाना ‘चंपी तेल मालिश’ गाना आज भी लोगों की जुबान पर है।

इस वजह से पड़ा था जॉनी वॉकर नाम

बता दें कि वह बिना शराब पिए शराबी की बेहतरीन एक्टिंग करते थे, इस कारण ही उनका नाम अंग्रेजी शराब जॉनी वॉकर के नाम पर पड़ा था। उन्होंने ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’, ‘प्यासा’, ‘चौदवी का चांद’, ‘कागज के फूल’, ‘मधुमति’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। ‘मधुमति’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

जॉनी वॉकर ने एक्ट्रेस शकीला की बहन नूरजहां से शादी की थी। उनका परिवार दोनों के रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन साल 1955 में दोनों ने शादी कर ली थी। जॉनी वॉकर के बेटे नासिर काजी फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।