CineGram: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी। इसके बाद वो करीना कपूर की फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ में, सोनम कपूर के साथ ‘आई हेट लव स्टोरी’ में भी नजर आए। उन्होंने एक फिल्म मिनिषा लांबा के साथ भी की थी, जिसका नाम ‘किडनैप’ था। इस फिल्म में एक सीन था जिसने इमरान को काफी परेशान कर दिया था।
उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने उस अनुभव के बारे में बताया। वी आर युवा यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इमरान ने मिनिषा के साथ शूट किए उस सीन के बारे में बात की, जिसने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने बताया कि एक सीन में उन्हें हीरोइन का शोषण करना था लेकिन वो करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था।
उन्होंने बताया कि ‘किडनैप’ फिल्म में मौसम गाना था, उसके बाद उन्हें एक्ट्रेस को सेक्सुअली असॉल्ट करना था। लेकिन जब वो सीन करने का समय आया तो वह बहुत अनकंफर्टेबल हो गए। सीन कुछ ऐसा था कि हीरो को हीरोइन को गुफा में खींचना था और ऐसा दिखाना था कि वो उसके साथ गलत करने वाला है। वो उसके साथ शोषण करना शुरू करता है और फिर रुक जाता है। लेकिन इसमें भी हीरोइन के शरीर पर निशान पड़ गए थे।
इमरान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता वो सीन जरूरी था और उनके लिए वो काफी मुश्किल भी था। इमरान ने कहा, “मैंने उस सीक्वेंस की शूटिंग में पूरा दिन बिताया और मैं उस शाम घर गया तो मैं बहुत परेशान था। मैं सो नहीं पाया, मुझे उल्टी हो गई। मैं मेरे दिमाग से वो सब निकाल नहीं पा रहा था। अगली सुबह मैं मिनिषा के पास गया और उसकी बाजू पर नील पड़े थे, जहां से मैंने शूट में उसे पकड़ा था। मुझे लगा, ओह माय गॉड ये मैंने क्या किया है।”
जितना उस सीन को लेकर इमरान परेशान थे, मिनिषा उतना ही चिल थीं। इमरान ने मिनिषा से इसके बारे में बात की और मिनिषा जितना नॉर्मल थीं, वो देखकर इमरान को थोड़ा बेहतर लगा।