CineGram: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। जब दोनों ने शादी की थी तब धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। कई साल बीत जाने के बाद भी धर्मेंद्र के दोनों परिवार अलग-अलग ही हैं। न तो धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिया और न ही हेमा मालिनी का साथ छोड़ा। परिवार और समाज हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते के खिलाफ था, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को आगे ले जाने की ठान ली थी।
ड्रीम गर्ल के नाम से पहचाने जाने वाली हेमा मालिनी पर दूसरी औरत का ठप्पा लग गया। मगर हेमा मालिनी को चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी करने का कोई अफसोस नहीं था, उन्होंने बिंदास होकर अपनी जिंदगी जी और आज भी जी रही हैं। हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के साथ शादी करने के लिए दुनिया से लड़ने को तैयार थीं, क्योंकि उनके साथ उन्हें खुशी मिलती थी।
अपनी बायोग्राफी Hema Malini: Beyond the Dream Girl में हेमा मालिनी ने कहा है, “मुझे बस पता था कि वो मुझे खुश रखते थे और मुझे बस खुशियां चाहिए थी।” हेमा के लिए, ये निःस्वार्थ प्यार था, क्योंकि वो नहीं जानती थीं कि धर्मेंद्र से वो क्या उम्मीद करें, क्योंकि वो पहले ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। हेमा ने किताब में बताया, “उंगलियां उठाई गईं। हम पर आरोप लगाए गए। मेरे सामने किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं मूर्ख नहीं थी। मैं जानती थी कि लोग मेरी पीठ पीछे मेरी बातें करते हैं। यह आसान नहीं था।” उन्होंने कहा कि जो चीजें उनके बारे में बोली जाती थी, उनसे उन्हें बहुत दुख होता था।
बता दें कि धर्मेद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात 1970 में आई फिल्म ‘तू हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी और धर्मेंद्र को देखते ही हेमा दिल हार बैठी थीं। उन्हें पता था कि अगर वो किसी से शादी करेंगी तो वो धर्मेंद्र जैसा होगा। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। सिमी गरेवाल के शो में हेमा ने बताया था कि जब उनके परिवार को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने उन पर किसी और से शादी करने का दबाव बनाया। हेमा ने कहा, “मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि आपको मुझसे अभी शादी करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘हां, मैं तुमसे शादी करूंगा।’
धर्मेंद्र से शादी करने के बाद, हेमा को अजीबो गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। हर तरफ से लोग उनकी निंदा कर रहे थे। खुद हेमा मालिनी ने इसके बारे में बताया था कि उन्होंने एक बार बेंगलुरु जाने का मन बना लिया था लेकिन ऐसा नहीं किया। उस वक्त उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही थी और जब शूटिंग खत्म हुई वो सब छोड़कर चली जाना चाहती थीं, मगर फिर उन्हें एहसास हुआ कि जिसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की थी वो आसानी से उसे जाने कैसे दे सकती हैं।
पहली पत्नी के साथ रहते हैं धर्मेंद्र
बता दें कि भले ही धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की लेकिन वो आज भी अपने पहले परिवार के साथ रहते हैं। लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में हेमा ने इस पर बात की थी और कहा था, “कोई भी ऐसे रहना नहीं चाहता। जो होना होता है वो हो जाता है, आपको इसे स्वीकार करना पड़ता है। हर औरत को एक पति चाहिए होता है, बच्चे चाहिए होते हैं और एक फैमिली चाहिए होती है। लेकिन कहीं न कहीं ऐसा नहीं हो पाया। मैं इसके बारे में बुरा नहीं महसूस कर रही और न ही दुखी हो रही। मैं अपने आप में खुश हूं, मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें अच्छी तरह पाला है।”
