CineGram: एक्ट्रेस जया बच्चन आज 77 साल की हो गई हैं। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी शादी का एक किस्सा बताने वाले हैं। अमिताभ और जया की शादी की शादी करवाने के लिए पंडित ही तैयार नहीं थे। इस बारे में जया बच्चन के पिता ने एक आर्टिकल में बताया था।
1989 में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी ने एक लेख लिखा था। उन्होंने इसमें बताया था कि कैसे जया और अमिताभ बच्चन की शादी हुई थी और पंडित जी ने पहले तो उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया था। इस लेख के अनुसार बताया जाता है कि एक दिन अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन की मां को फोन किया था और शादी की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें मुंबई बुला लिया था। अगले ही दिन पूर्व एक्ट्रेस का परिवार मुंबई आ गया था। मालाबार के हिल्स में जया बच्चन के पिता के दोस्त रहते थे तो वहीं पर उनकी बेटी की शादी तैयारियां हुई थी। इनकी शादी को सीक्रेट रखा गया था।
शादी नहीं कराने को राजी थे पंडित
जया बच्चन के पिता ने अपने लेख के जरिए आगे बताया था कि वो नास्तिक हैं लेकिन, उनकी वाइफ चाहती थीं कि बेटी जया बच्चन की शादी बंगाली रीति रिवाजों के साथ हो। पहले तो उन्हें पंडित नहीं मिल रहे थे। फिर जब बड़ी मुश्किल से पंडित मिले तो वो पंडित दोनों की शादी कराने के लिए तैयार नहीं थे। हवाला दिया था कि अमिताभ बच्चन बंगाली ब्रह्माण नहीं हैं। हालांकि, बाद में जैसे तैसे सभी ने पंडित को राजी किया और सभी रीति-रिवाजों के साथ अमिताभ बच्चन और जया की शादी हुई। शादी के बाद एक्टर लंदन चले गए थे फिर जब वो वापस आए तो भोपाल में उनका वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था।