CineCrime: हॉरर फिल्मों को रियल बनाने के लिए मेकर्स इसकी लोकेशन सोच समझकर तय करते हैं। वह किसी खंडहर या पुरानी हवेली जैसी जगहों पर इनकी शूटिंग करते हैं, जिससे लोगों को डर का एहसास हो। ऐसी ही एक फिल्म थी साल 2008 में आई फिल्म 1920, जिसकी शूटिंग सच में भूतिया हवेली में हुई थी। इस बात का एहसास तब हुआ जब एक्ट्रेस से लेकर अन्य टीम मेंबर्स को वहां हो रही अजीबोगरीब घटनाओं का एहसास हुआ।

रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम भट्ट इसके लिए लोकेशन ढूंढने में काफी समय लगा था। लेकिन जब उन्हें इस लोकेशन का पता चला तो वह तुरंत मान गए। ये था इंग्लैंड का एलर्टन कैसल, विक्रम भट्ट को इसकी तस्वीर दिखाई गई और उन्हें पता चल गया कि ये उनकी फिल्म के लिए बेस्ट है।

इस हॉरर फिल्म में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल थे और इंद्रनील गुप्ता ने इसमें अहम किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखा और डायरेक्ट किया था। फिल्म की स्टार कास्ट और लोकेशन दोनों से ही विक्रम भट्ट बहुत खुश थे। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और तब पता चला कि ये जगह हॉन्टेड थी।

एक के बाद एक हुई थी तीन मौत

बताया जाता है इस घर में एक अरबपति का था, जिसने पहले एक आदमी का कत्ल किया, फिर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली थी। कहा जाता है कि उन तीनों की आत्मा इस हवेली में भटकती है।

पेंटिंग से खुला राज

बताया जाता है कि इस हवेली में एक महिला की खूबसूरत पेंटिंग टंगी हुई थी। जिसकी कई लोगों ने तस्वीर लेने की कोशिश की, लेकिन वो पेंटिंग हमेशा धुंधली नजर आई। अलग-अलग एंगल से भी फोटो लेकर देखी गई, लेकिन कोई इसे अपने कैमरे में कैद नहीं कर पाया। ये एहसास अदा शर्मा और खुद विक्रम भट्ट को भी हुआ।