बॉलीवुड में कई निर्माता-निर्देशक ने स्टार्स के बढ़ते खर्चों को लेकर बात की है और उनमें से कुछ ने इस पर नाराजगी भी जाहिर की। अब हाल ही में कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाजिया सामजी ने भी इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने करियर में बी-टाउन के सितारों के साथ काम किया हैं। ऐसे में उन्होंने इसे लेकर अपना अनुभव शेयर किया। साथ ही बताया कि कौन किस तरह से सेट पर रहता है।
हाल ही में हिंदी रश से बात करते हुए दोनों कोरियोग्राफर्स ने सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक्टर यह पक्का करते हैं कि सेट पर खाना अच्छा हो। सिर्फ इतना ही नहीं, वह अक्सर सेट पर अपना पर्सनल फूड ट्रक भी लाते हैं। यहां तक कि आमिर अपने ड्राइवर की सैलरी खुद देते हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
यह भी पढ़ें: कितना महंगा है राणा दग्गुबाती का अल्कोहल ब्रांड? इतनी है 750ml टकीला की कीमत
शेयर किया सलमान संग काम करने का अनुभव
शाजिया ने कहा, “जब सलमान खान ने हमें बुलाया था, तो सब जानते हैं कि उनकी फिल्मों में एक फूड टेंट लगाया जाता है। बीइंग ह्यूमन ट्रक उनके हर शूट पर मौजूद रहता है और वे सबसे टेस्टी खाना सर्व करते हैं। मुझे याद है हमने भाई के साथ लंच किया था और खाना इसलिए भी ज्यादा अच्छा लगा, क्योंकि वह हमारे सामने बैठे थे।” कोरियोग्राफर्स ने आगे शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई और कहा, “एसआरके आखिरी सुपरस्टार हैं और हम उनके साथ काम करने का मौका मिस नहीं करना चाहते।”
बढ़ते खर्च पर कही ये बात
लास्ट में कोरियोग्राफर्स ने माना कि पिछले कुछ सालों में एक्टर्स की एन्टोरेज कॉस्ट बढ़ी है, लेकिन जब से लोग इसके बारे में खुलकर शिकायत कर रहे हैं, एक्टर्स जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा, “एन्टोरेज गेम को बर्बाद कर रहा है और बहुत से लोगों ने इसके खिलाफ बोला है, लेकिन तमन्ना बहुत प्रोफेशनल थीं और वह इन चीजों को होने नहीं देतीं। बेशक, उनके पास भी एक टीम है, लेकिन उनका प्रोफेशनलिज्म टॉप नॉच है।”
उन्होंने आगे कहा, “एन्टोरेज कॉस्ट बढ़ गई है, लेकिन क्योंकि लोग इसके खिलाफ बोल रहे हैं, इसलिए एक्टर्स भी हिचकिचा रहे हैं। उदाहरण के लिए आमिर सर ने कहा था कि चूंकि उनका ड्राइवर उनके लिए काम कर रहा है, फिल्म के लिए नहीं तो मैं प्रोड्यूसर से उनकी फीस क्यों लूंगा।”
यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने भेजा ओरी को समन, 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में होगी पूछताछ
