Remo D’souza and Lizelle: फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा कुछ दिनों पहले कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आए थे। दरअसल, एक डांस ट्रुप ने रेमो और उनकी वाइफ समेत 7 लोगों पर 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया था। अब इस मामले में कोरियोग्राफर और उनकी वाइफ ने एक पोस्ट करते हुए चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक साथ पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो सही समय आने पर अपना मामला आगे बढ़ाएंगे।
रेमो-लिजेल ने किया ये पोस्ट
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कोरियोग्राफर और उनकी वाइफ लिजेल ने एक संयुक्त पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमें पता चला है कि एक निश्चित डांस ट्रूप के संबंध में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ शिकायतें दर्ज की गई हैं। यह निराशाजनक है कि ऐसी जानकारी प्रकाशित की गई है। हम सभी से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे सही तथ्यों का पता लगाने से पहले अफवाहें फैलाने से बचें।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि हम सही समय आने पर अपना मामला आगे बढ़ाएंगे और अधिकारियों के साथ हर संभव तरीके से सहयोग करना जारी रखेंगे, जैसा कि हमने अब तक किया है। हम अपने परिवार, दोस्तों और फैंस को उनके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। बता दें कि रेमो के इस पोस्ट पर लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ बोल रहे हैं।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शनिवार को पुलिस के हवाले से बताया कि ठाणे जिले में रेमो और लिजेल के अलावा 5 अन्य लोगों के खिलाफ 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। 26 साल की डांसर की शिकायत के आधार पर 16 अक्टूबर को मीरा रोड पुलिस स्टेशन में इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत एफआईआर की गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

इन शो को किया है रेमो ने जज
बता दे कि रेमो कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ कई शो को जज और होस्ट भी कर चुके हैं। वहां डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स जैसे कई शो का हिस्सा रहे हैं।