एक्टर KRK यानी कमाल आर खान आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते नजर आते हैं। उन्हें उनके बड़बोलेपन के लिए ही जाना जाता है। KRK को अक्सर सलमान खान पर निशाना साधे देखा जा सकता है। 25 दिसंबर की देर रात में सांप के काटने की घटना को लेकर भी KRK ने सलमान का मजाक उड़ाया था। वहीं सनी लियोनी को लेकर भी उन्होंने एक विवादित ट्वीट किया था। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

कमाल आर खान ने ट्विटर हैंडल पर चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 जगहों के नाम बदलने की घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘BJP देश भर में पुराने नाम बदलकर नये नाम रख रही है! और China अरुणाचल में India के शहरों का नाम बदल रहा है! चीन ने अरुणाचल में 15 जगहों का नाम बदलकर Chinese नाम रख दिए हैं! सारे देशवासियों को बधाई! क्योंकि अपने 56 इंच वाले प्रधानमंत्री China को रोक नहीं पा रहे हैं’।

उनके इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है ‘अब क्या पीएम भी बीजिंग का नाम बदल कर कमलपुर कर दें? आप खुश हो जाएंगे? आप भी दुबई मे बैठे-बैठे लोगों को ना जाने क्या-क्या कह कर पुकारते हैं; तो क्या वे सब लोग, सच में वैसे ही बन जाते हैं? कोई आपको रोक पाया है? चीन हमारे देश के किसी भी प्रांत का कोई भी नाम रख दे, लेकिन वो प्रांत तो हमारा है’।

KRK ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है ‘मोदी जी खुद कहते हैं कि मैं फकीर हूं, चायवाला हूं, चौकीदार हूं। अगर मैं कहता हूं तो गलत कैसे हुआ? भक्तों को बुरा क्यों लगता है? भक्त मुझे गालियां क्यों देते हैं?’।

बता दें, अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन हमेशा ही नई-नई चाल चलता रहता है। चीन की नीयत इस हिस्से को लेकर शुरू से ही खराब रही है। 29 दिसंबर को चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 जगहों के नाम बदल दिए हैं। इन जगहों को चीन दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बता रहा है। वहीं भारत ने इस घटना को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से ही भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा। अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदल देने से ये सच नहीं बदल सकता।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की है। जिसके मुताबिक जांगनान यानी कि अरुणाचल प्रदेश के उन 15 जगहों के नाम चीनी, तिब्बती और रोमन वर्णमाला में होने की घोषणा की है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश का चीनी नाम जांगनान रखा हुआ है।