विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘छावा’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं, जिन्होंने उनकी पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया है। ऐसा पहली बार है, जब विक्की और रश्मिका एक साथ पर्दे पर किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। ये उनकी पहली पीरियड ड्रामा मूवी है। ऐसे में मूवी की रिलीज से पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रोड्यूसर दिनेश विजान, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के साथ विक्की और रश्मिका ने शिरकत की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन पर संभाजी महाराज के कैरेक्टर का कितना प्रभाव रहा और वो अपनी निजी जिंदगी को कैसे मैनेज करते थे? साथ ही उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख वाइफ कटरीना कैफ का रिएक्शन कैसा था।
विक्की कौशल अपने ‘छावा’ के कैरेक्टर को लेकर कहते हैं, ‘छत्रपति संभाजी महाराज के साथ आस्था जुड़ी है तो आस्था के साथ आप खिलवाड़ नहीं कर सकते। इसे ऑथेंटकली और जिम्मेदारी के साथ लेना पड़ता है। दिनू सर और लक्ष्मण सर ने काफी मदद की फिर चाहे वो घुड़सवारी रही, तलवार बाजी रही या फिर शेर से फाइट करना हो। ये काफी इंटेस कैरेक्टर था। जब आप फिल्म को देखोगे तो आपको लगेगा कि इस रोल को प्ले करना आसान नहीं था।’
विक्की आगे कटरनी कैफ के साथ अपनी निजी जिंदगी और कैरेक्टर के बीच संतुलन बनाने को लेकर कहते हैं, ‘घर आकर, पहली बात तो जब हम फिल्म की शूटिंग करते थे तो 12 घंटे के शूटिंग होती थी। 2 घंटे पहले वर्कआउट कर लो। 2 घंटे की अगले दिन की एक्शन रिहर्सल कर लो तो जो वक्त मिलता था हमें अपनी लाइफ के लिए पर्सनल लाइफ के लिए वो बहुत कम था और इतनी थकान हो जाती थी कि बस घर पर जाकर बैड पर गिर जाते थे। पहली बात तो कटरीना इस फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं तो वो अच्छे से जानती हैं कि जब कोई ऐसा इंटेंस पार्ट होता है तो एक स्पेस की जरूरत होती है। वो बहुत स्वीट, प्यारी और शांत हैं। मैं बहुत ज्यादा कैरेक्टर लेकर ऐसे घर नहीं आता हूं। बस थोड़ा शांत हो जाता हूं क्योंकि आपका दिमाग हमेशा उसी जोन में रहता था। इस फिल्म में सब कुछ बहुत ही नॉर्मल था।’
‘छावा’ के कैरेक्टर को मिस करती हैं कटरीना कैफ
विक्की कौशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब उन्होंने अपना वेट बढ़ा लिया था और लंबे बाल-दाढ़ी के साथ घर जाते थे तो इस पर कैटरीना कैफ का कैसा रिएक्शन होता था। ‘छावा’ एक्टर बताते हैं, ‘वो मेरे छावा के कैरेक्टर से काफी खुश थीं। वो जब भी छावा के पोस्टर देखती हैं तो 4-5 लाइकें आती हैं और कहती हैं कि ये कहां गया। ये अब क्यों नहीं है? हम ‘महावतार’ की शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें फिर से फिजिक, दाढ़ी और बाल सब कुछ होगा। वो इसका इंतजार कर रही हैं।’
विक्की कौशल ने ये भी बताया कि कटरीना कैफ ने उनकी दो चीजें नोटिस की थी। पहली की वो छावा की तरह ही चलते थे। उनके अंदर उस कैरेक्टर का थोड़ा पार्ट रह जाता था। इसे डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने भी नोटिस किया था। इसकी तारीफ करते हुए कटरीना भी उनसे कहती थीं, ‘ये बहुत सही लग रहा है।’ दूसरी चीज कटरीना ने नोटिस की थी वो थी उनका शांत रहना।
पहली बार स्क्रिप्ट मिली तो कैसा था विक्की कौशल का रिएक्शन
पीसी में विक्की कौशल से उनके रिएक्शन को लेकर सवाल किया गया था कि जब उनको पहली बार ‘छावा’ की स्क्रिप्ट मिली थी तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि दिनेश विजान सर ने फिल्म जरा हटके जरा बचके की शूटिंग के दौरान ही छत्रपति शिवाजी के बारे में बताना शुरू कर दिया था। क्योंकि मैं मुंबई से ही हूं और पढ़ाई भी यहीं से की है तो हमारी हिस्ट्री बुक में हमने उनके बारे में पढ़ा था। लेकिन, फाइनल डिटेल्स नहीं जानता था तो उन्होंने जब बताना शुरू किया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गया और फिर मुझे कहा कि ये मेरी अगली फिल्म है और तुम मेरे छावा हो। इस तरह से फिल्म पर काम शुरू हुआ।’
गौरतलब है कि विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ को 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने किया है और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं।