विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज की गई इस फिल्म ने कमाई के मामले में झंडे ही गाड़ दिए हैं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इसकी कमाई की रफ्तार वीक डेज में भी नहीं थम रही है। हालांकि, वीकेंड के मुकाबले फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आ चुकी है लेकिन, इसके बावजूद भी ये 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है साथ ही अब तो मंगवार को कमाई के मामले में ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है और इस लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर आ गई है। चलिए बताते हैं मूवी ने कितना कलेक्शन किया है।
डायरेक्टर लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर की फिल्म ‘छावा’ की मंगलवार यानी कि 12वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने मंगलवार को 17 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि सोमवार के मुकाबले कम है लेकिन, इसके बावजूद भी इसने ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया है। दूसरे मंगवालर को प्रभास की फिल्म ने हिंदी में 15.75 करोड़ किया था जो कि ‘छावा’ से कम है।
इस लिस्ट में बाकी फिल्मों के बारे में बात की जाए तो पहले नंबर पर ‘पुष्पा 2’ हिंदी (19.50 करोड़), दूसरे नंबर पर ‘छावा’ (17 करोड़), तीसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ हिंदी (15.75 करोड़), चौथे पर ‘जवान’ (14.80 करोड़) और पांचवे पर ‘एनिमल’ (12.37 करोड़) है। वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (12.10 करोड़) टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो चुकी है।
‘छावा’ की बाकी दिनों की कमाई
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘छावा’ की बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें पहले दिन 31 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़, सातवें दिन 21.5 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म 12 दिनों में 350 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म कुल 362.25 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।