बॉलीवुड में इन दिनों सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा है। वो विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा मूवी ‘छावा’ (Chhaava) है। इसमें विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। दोनों स्टार्स को इस फिल्म के जरिए पहली बार स्क्रीन पर साथ में देखा गया है। इसमें उनकी कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। इसमें विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। पीएम मोदी तक इस फिल्म के मुरीद हो गए है और वो खुद को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। बेहतरीन माउथ पब्लिसिटी के बीच ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर आगे बढ़ चुकी है। ऐसे में अब इसकी 11वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए बताते हैं इसने कितना कलेक्शन किया है।

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की कमाई की रफ्तार दूसरे हफ्ते में धीमी होती दिखाई दे रही है। जहां दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की वहीं, वीक डेज में ये धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिल्म पहले मंड टेस्ट में पास हो गई थी, जिसमें इसने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब दूसरे मंडे इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘छावा’ ने दूसरे मंडे यानी कि 11वें दिन 18.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 345.25 करोड़ तक पहुंच गई है।

दूसरे सोमवार को ‘छावा’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

दूसरे सोमवार को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई है लेकिन, बावजूद इसके मूवी ने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं। ये दूसरे सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। इस मामले में विक्की कौशल की फिल्म ने आमिर खान की ‘दंगल’, रणबीर की ‘एनिमल’, ‘टाइगर जिंदा है’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, लिस्ट से ‘पीके’ बाहर हो गई है। इसमें ‘छावा’ ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। लिस्ट में देखिए कौन कितने नंबर पर…

पुष्पा 2- 20.5 करोड़
स्त्री 2- 18.5 करोड़
छावा- 18.5 करोड़
टाइगर जिंदा है- 18.4 करोड़
बाहुबली 2- 16.75 करोड़
जवान- 14.25 करोड़
गदर 2- 13.5 करोड़
एनिमल- 13.12 करोड़
दंगल- 12.75 करोड़
द कश्मीर फाइल्स- 12.4 करोड़

‘छावा’ की बाकी दिनों की कमाई

वहीं, अगर ‘छावा’ की बाकी दिनों की कमाई पर नजर डाली जाए तो 31 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, पांचवे दिन 25.25 करोड़, छठे दिन 32 करोड़, सातवें दिन 21.5 करोड़, जिसके बाद पहले हफ्ते की इसकी कमाई 219.25 करोड़ रही। फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी शानदार शुरुआत की। आठवें दिन यानी कि दूसरे शुक्रवार 23.5 करोड़, नौवें दिन 44 करोड़ और 10वें दिन 40 करोड़ का बिजनेस किया है।

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई

अब अगर अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई की बात करें तो इसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.50 करड़, दूसरे दिन 1.70 करोड़ और तीसरे दिन 1.11 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी कुछ कमाई 4.31 करोड़ हो गई थी। इसके बाद अब इसकी चौथे दिन की कमाई यानी कि पहले सोमवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। वीक डेज की शुरुआत में ही फिल्म औंधे मुंह गिरी है। इसकी कमाई का ग्राफ गिरकर 51 लाख रुपए पर आ गया और, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 4.82 करोड़ तक पहुंच गई है।

OTT Adda: फरवरी के आखिरी हफ्ते में मचेगा बवाल, ओटीटी पर ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ से ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज