बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म ने 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें विक्की की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया। इसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां तक कि फिल्म को क्रिटिक्स तक ने अच्छी रेटिंग दी है। इन सबके बीच अब इसने कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बना दिया है। ‘छावा’ ने उम्मीद से परे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इसी के साथ ही ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।
डायरेक्टर लक्ष्मण रामचंद्र उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छावा’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने फर्स्ट डे अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैकनिल्क की मानें तो इसने 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब ‘छावा’ ने इस रिकॉर्ड को 100 प्रतिशत के मार्जिन से तोड़ दिया है।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 31 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, अभी ये शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें बदलाव की संभावना है। अपनी इस कमाई के साथ ही ये वैलेंटाइन वीक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इस लिस्ट में ये टॉप पर है। इसमें ‘गली बॉय’ नंबर वन पर थी, जिसने फर्स्ट डे 19.40 करोड़ का बिजनेस किया था। आपको बता दें कि इस साल सिनेमाघरों में ‘आजाद’, ‘इमरजेंसी’, ‘स्काई फोर्स’, ‘देवा’, ‘बैडएस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं और इन सभी फिल्मों को ‘छावा’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसकी कमाई की रफ्तार को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि ये पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर जाएगी।
संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है ‘छावा’
बहरहाल, अगर ‘छावा’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो विक्की कौशल अभिनीत ये फिल्म पीरियड ड्रामा मूवी है। इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन को दिखाया गया है, जिसने पिता के निधन के बाद 22 साल की उम्र में पहला और 32 की उम्र में आखिरी युद्ध लड़ा था। अपने जीवनकाल में संभाजी ने 120 युद्ध लड़े थे और सभी के सभी जीते भी थे। वहीं, औरंगजेब को थकाने वाले भी संभाजी ही थे। वो कभी उनसे युद्ध जीत नहीं पाया। शिवाजी बेटे को प्यार से छावा कहते थे, जिसका अर्थ होता है शेर का बच्चा। फिल्म में विक्की कौशल ने छावा का रोल किया है और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई का रोल अदा किया है। इस मूवी के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आई है।