Chehre Trailer Out: लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी साथ दिख रहे हैं। खास बात ये भी है कि इस ट्रेलर में एक सरप्राइज एलिमेंट भी देखने को मिला। वह थी रिया चक्रवर्ती का चेहरा। जी हां, चेहरे के ट्रेलर में 2.22 मिनट पर रिया का चेहरा भी नजर आता है।
इसे देख कर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। रिया को फिल्म चेहरे के ट्रेलर में देख कई लोगों ने उनका स्वागत किया। तो वहीं कुछ लोग हैं जो फिल्म ट्रेलर में दिखी रिया की छोटी सी झलक को देख बोल रहे हैं-‘बॉयकॉट रिया’।
ट्रेलर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सवाल करते दिख रहे हैं कि फिल्म में अगर रिया है तो कहीं पोस्टर या फिर मोशन पोस्टर बैनर में कहीं रिया का जिक्र क्यों नहीं हुआ? तो किसी ने कहा कि रिया की फिल्म है हम नहीं देखेंगे। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती खूब चर्चा में रहीं। माना जा रहा है कि फिल्म को लेकर कोई विवाद न हो इसलिए रिया का नाम पहले कहीं नहीं आने दिया गया।
फिल्म की कास्ट की बात करें तो अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती के अलावा अन्नू कपूर और टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जाम से जाम टकराते दिखते हैं।
इस बीच उनके बीच एक गेम खेलने का करार होता है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के बीच वकील और मुजरिम के तौर पर बातचीत होती है। जो कि सस्सेंस भरे अंदाज में की जाती है, जिससे कि कहानी का जरा भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। फिल्म एक मर्डरमिस्ट्री की तरह लगती है जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर कूटकूट कर भरा है।
फिल्म के लेखक हैं रंजीत कपूर, स्क्रीन प्ले और डायलॉग रंजीत के साथ रूमी जाफरी के हैं। संगीत गौरव दासगुप्ता का है। फिल्म को डायरेक्ट रूमी जाफरी ने किया है और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। बताते चलें फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।