सैफ अली खान की फिल्म शेफ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 1.05 करोड़ रुपए से हुई। इससे निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर काफी निराश हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ेगी। लेकिन अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए फिल्म को किसी चमत्कार की जरुरत है। वरुण धवन की जुड़वा 2 अभी तक अपना अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर दिखा रही है। फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है और लगता नहीं है कि आने वाले दिनों में यह कमजौर पड़ने वाली है।
सैफ की फिल्म जॉन फैवरियो की 2014 में आई अमेरिकी फिल्म शेफ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जुड़वा 2 शेफ के लिए एक बड़ी अड़चन है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने पहले कहा था- कुछ हद तक जुड़वा 2 सैफ अली खान की शेफ को कड़ा कॉम्पिटिशिन देगी। इसने काफी अच्छा बिजनेस किया है और लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है। लेकिन शेफ नई रिलीज है। अगर इसका कंटेंट अच्छा होगा तो लोगों को यह सच में पसंद आएगा। ऐसे में फिल्म पहले वीकेंड पर 15 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेगी।
#Chef shows limited growth on Day 2… 2-day total is extremely poor… Fri 1.05 cr, Sat 1.35 cr. Total: ₹ 2.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 8, 2017
शेफ से पहले सैफ अली खान की फिल्म रंगून भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास बिजनेस नहीं कर पाई थी। इसी वजह से एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदे थीं। लेकिन अगर फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन देखा जाए तो शायद फिल्म फ्लॉप हो जाए।
फिल्म की कहानी प्रोफेशनल शेफ की है जो अपनी नौकरी को छोड़कर अपना खुद का फूड ट्रक बिजनेस शुरू करता है। फिल्म एक पिता और बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें पिता अपनी जॉब की वजह से बेटे और परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाता है। जिसकी वजह से दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है।

