टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा (Charu Asopa) पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं। चारु ने साल 2019 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) संग शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच खटपट की खबरें आने लगी थीं। इसी बीच 2021 में राजीव और चारु बेटी के पेरेंट्स भी बनें लेकिन उनकी शादी में सबकुछ ठीक होने की नौबत नहीं आई।

2022 में इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर ल‍िया लेकिन सोशल मीडिया में चारु का शेयर किया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो सिंदूर लगाए नजर आ रही है। इस वीडियो को देख काफी कंफ्यूज हो गए हैं और चारु से अलग-अलग सवाल कर रहे हैं।

चारु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस को बता रही हैं,”मैं अब अपने अतीत से नहीं डरती, क्‍योंकि मैं अपने जीवन में उस जगह आ चुकी हूं जहां से अब जब मैं पीछे मुड़कर कल को देखती हूं तो लगता है मैंने ज‍ितनी भी गलत‍ियां की हैं, ज‍ितने भी धोखे सहे हैं, वो क‍ितने जरूरी थे। क्‍योंकि कल वो नहीं होते तो आज मैं ये नहीं होती।”

एक्ट्रेस इस वीडियो में रेड कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और ट्रेडिशनल लुक के साथ चारु ने अपनी मांग में सिंदूर भी भरा हुआ है। जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये क्या है, कभी बोलते हो कि मैं और राजीव अलग हो गए हैं। कभी सिंदूर लगाकर आ जाती हो। प्लीज हम लोगों को परेशान मत करो।

वहीं कुछ ने चारु को लिखा कि वो अपनी लाइफ में कुछ अच्छा डिजर्व करती हैं। कई यूजर्स का कहना है कि राजीव-चारु को अपनी बेटी के लिए एक साथ आ जाना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में राजीव और चारु अपनी बेटी के साथ नजर आए थे। चारु ने अपने व्लॉग में दिखाया था कि वो अपनी बेटी को उसके पिता से मिलवाने ले जा रही हैं। इस व्लॉग में चारु और राजीव बेटी का हाथ पकड़े साथ में चलते नजर आ रहे थे। जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस उनके वापस साथ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।