टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) आए दिन एक दूसरे पर नए-नए आरोप लगाते हैं। हाल ही में चारू ने कहा था राजीव अपनी बेटी जियाना को मिलने एक बार भी नहीं आए। इसके अगले दिन ही राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ अपना वीडियो शेयर किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,“पापा की राजकुमारी।”
पापा संग मस्ती करती दिखीं जियाना
वीडियो में जियाना, राजीव के कंधे पर बैठी हैं और राजीव उनके साथ मस्ती कर रही हैं। वीडियो में जियाना अपने पिता के सिर को अपने गालों से महसूस कर रही हैं और फिर मस्ती से उनके सिर पर हाथ से मारती हैं। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
क्या बेटी से नहीं मिलने देतीं चारू?
बता दें कुछ समय पहले ही राजीव ने कहा था कि चारू उन्हें बेटी से मिलने नहीं देती हैं। जिसके बाद चारू ने कहा था कि ये आरोप झूठे हैं। उन्होंने कभी राजीव को जियाना से मिलने से नहीं रोका। अपने यूट्यूब व्लॉग में चारू ने इसकी सच्चाई बताई है। चारू का कहना है कि राजीव, जियाना के पिता हैं और अपनी बेटी से मिलना उनका हक है।
चारू ने कहा,“ये कागजों में भी है, मैंने उन्हें मैसेज में भी कहा और आमने सामने भी बोला है। उनका परिवार भी इस बात को जानता है। सिर्फ राजीव और मेरा रिश्ता टूटा है। जियाना का उसके पिता और दादा-दादी से रिश्ता वैसा ही है। मैं जियाना और राजीव को अलग नहीं कर रही हूं। बल्कि अगर वो कानूनी तरीका अपनाते हैं तो उन्हें महीने में एक या दो बार ही जियाना से मिलने की अनुमति मिलेगी। लेकिन मैंने उन्हें कहा है कि उन्हें जब भी मिलना है वो मिल सकते हैं। उन्हें बस मुझे एक मैसेज करके बताना है।”
वो खुद मिलने नहीं आते-चारू
एक्ट्रेस ‘(Charu Asopa) ने आगे कहा,“वह उसके पिता हैं और उसे उससे मिलने का पूरा अधिकार है लेकिन अगर वह उससे मिलने नहीं आते हैं तो मैं इसके बारे में क्या कर सकती हूं। हमें शिफ्ट हुए एक महीना हो गया है। वह एक बार भी नहीं आए हैं।”