एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa ) और राजीव सेन (Rajeev Sen) का टूटता रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को एक्सपोज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। अब राजीव ने चारू पर दोनों की बेटी जियाना को लेकर आरोप लगाया है। राजीव और चारू दोनों ही यूट्यूब वीडियो के जरिए पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ न कुछ बताते रहते हैं। हाल ही में राजीव ने अपने व्लॉग में कहा कि उनकी बेटी जियाना को उनसे दूर किया गया है।
राजीव ने व्लॉग की शुरुआत में कहा कि चारू ने अपना बचपना दिखाया है। वो व्यूज पाने के लिए उनकी बेटी के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं। इस बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा,“अगर कंटेंट की बात करें तो मुझे लगता है कि चारू ने व्यूज हासिल करने के लिए हमारी बेटी का कंटेंट के तौर पर काफी इस्तेमाल किया है।”
जल्द होने वाला है तलाक
तलाक के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, “मैं और चारू अलग हो रहे हैं। कागज वगैरह सब तैयार हैं, बस हमें साइन करने हैं। डेट भी आ गई है, हम अब साथ नहीं हैं। लेकिन मैं कोशिक कर रहा हूं कि बेटी के लिए हम हमेशा मौजूद रहें।”
चारू से ये उम्मीद कर रहे राजीव
राजीव ने कहा कि वो चाहते हैं कि चारू यूट्यूब से ब्रेक लें और बेटी पर ध्यान दें, लेकिन चारू ने ऐसा नहीं किया। राजीव ने कहा,“मैंने बहुत पहले चारू को कहा था, जब हम बात करते थे, कि अगर तुम हमारी बेटी को सच में प्यार करती हो तो कम से कम यूट्यूब से 6 महीने का ब्रेक लो और हम हर समय उसपर कैमरा रखने की बजाय उसपर ध्यान देते हैं। खैर वो तो नहीं हुआ। अगर आप यूट्यूब नहीं छोड़ सकते और आप वो नहीं करना चाहते। हर किसी का सोचने का अपना तरीका है।”
पत्नी को किया चैलेंज
राजीव सेन ने बेटी को यूट्यूब वीडियो में दिखाने को लेकर चारू असोपा को चैलेंज किया है। उन्होंने कहा,“तुम उसके बिना व्लॉग क्यों नहीं बनाती? तुम उसका चेहरा बहुत दिनों में एक बार दिखाओ। हम देखते हैं तुम्हारे व्यूज बढ़ते हैं या नहीं। जाहिर है कि नहीं बढ़ेंगे।”
चारू खेल रही विक्टिम कार्ड
राजीव (Rajeev Sen) ने कहा कि चारू (Charu Asopa ) वुमन कार्ड और विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। उन्होने कहा,“आज के जमाने में किसी भी लड़के को बदनाम करना आसान है। हर आदमी गलत नहीं होता। मैं इस बात का सबूत दे सकता हूं कि बहुत से आदमियों को सच्चा और इमानदार होने के कारण निशाना बनाया गया है। क्योंकि वे हेरफेर करना नहीं जानते हैं।”