चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) के रिश्ते में कई उतार चढ़ाव आ चुके हैं। लेकिन ये कपल अपनी बेटी के लिए एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण रहना चाहता है। बेटी जियाना के लिए इस जोड़े ने ये फैसला लिया है कि अब वह मिलकर उसका पालन पोषण करेंगे। हाल ही में दोनों बेटी के साथ मस्ती करते दिखे थे, जिसके बाद फैंस उन्हें एक बार फिर साथ होने की उम्मीद जता रहे हैं।
बेटी के लिए अब ये फैसला ले रहे राजीव-चारु
अपने एक इंटरव्यू में चारु असोपा (Charu Asopa) ने कहा कि वह और राजीव अपनी बेटी के लिए एक दूसरे के साथ कॉर्डियल रहने वाले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन दोनों ने एक दूसरे को लेकर जो भी कहा है या जो आरोप लगाए हैं, उनपर उन्हें पछतावा है। चारु ने कहा,”मुझे लगता है कि जो भी राजीव और मैंने एक दूसरे के बारे में कहा उसपर हमें पछतावा होने वाला है। लेकिन अब जो हो गया वो हो गया और ये पास्ट है। अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है।”
चारु असोपा ने ये भी कहा उन्हें और राजीव को अब लगने लगा है कि जियाना बहुत जल्दी बड़ी हो रही है और धीरे-धीरे वो चीजों को समझने लगी है। चारु ने कहा वह नहीं चाहतीं कि उनके और राजीव के कारण बेटी पर कुछ गलत असर पड़े। वह अपनी बेटी को पॉजिटिव माहौल में बड़ा करना चाहते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने और राजीव ने पहले ही एक दूसरे को लेकर काफी कुछ बोल दिया है। वह नहीं चाहते इसका असर उनकी बेटी पर पड़े।
ससुराल वालों के साथ अच्छे हैं रिश्ते
चारु असोपा ने कहा कि राजीव और उनके झगड़ों का असर किसी रिश्ते पर नहीं पड़ा है। उनके और राजीव के परिवार के बीच रिश्ते अब भी मधुर हैं। हाल ही में चारु ने अपने ससुर शुबीर सेन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी। इससे पहले चारु ने सुष्मिता सेन के जन्मिदन पर उन्हें भी बधाई दी थी।
बता दें कि चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में एक दूसरे से शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्में में खटास आने लगी थी। लाख कोशिशों के बाद भी उनके बीच कुछ सही नहीं हो पाया। साल 2021 में चारु ने बेटी को जन्म दिया और अब वह राजीव को छोड़ बेटी के साथ अलग रहती हैं।