शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाने वाली अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने नवंबर 2017 में स्टार क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली थी। शादी के बाद अब सागरिका रूपहले पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। सागरिका फिल्म निर्देशक मिलिंद उके की अगली फिल्म मानसून फुटबॉल में दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी घरेलू महिलाओं के ऐसे समूह पर आधारित है, जो मिलकर अपनी फुटबॉल टीम बना लेती है।
बता दें कि सागरिका घाटगे को शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में हॉकी टीम के खिलाड़ी की भूमिका निभाने पर खासी तारीफ मिली थी। सागरिका ने इस खबर की पुष्टि की है और फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरत बताया है। सागरिका ने कहा, ‘चक दे इंडिया के बाद मैं फिर से किसी खेल से जुड़ी फिल्म को करना चाहती थी। अब मुझे ये मौका एक बार फिर से मिला है। मेरी पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल में हुई है और मैं कई सारे खेल खेलते हुए बड़ी हुई हूं। लेकिन फुटबॉल ऐसा खेल है, जिसे मैंने बहुत ज्यादा नहीं खेला है। एक खिलाड़ी होने के नाते मैं अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू होने से बेहद उत्साहित हूं।’
All my best wishes to @OfficialHMMRA faculty and filmmaker Milind Ukey for his forthcoming film in football starring @sagarikavghatge. It’s a sports film with a unique script. All my best best wishes for this film. The film is titled #MonsoonFootball. Here’s Sagarika’s look. pic.twitter.com/sDfCEaMiUl
— Soumyadipta (@Soumyadipta) May 11, 2018
फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है। लेकिन सागरिका ने अभी से फुटबॉल खेलने की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है। सागरिका के पति जहीर खान भी उनकी इसमें मदद कर रहे हैं। सागरिका ने कहा,’मैं हमेशा उनकी मदद लेती हूं क्योंकि वह हमेशा अपना दिमाग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आखिरी फैसला हमेशा मेरा ही होता है। जब मैंने इस खबर को उनके साथ साझा किया तो उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें कहानी अच्छी लगती है तो तुम ये कर सकती हो।’
वहीं फिल्म के निर्देशक मिलिंद उके ने कहा,’सागरिका इस फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद थी। उसे ये विषय पसंद आया और अब वह फुटबॉल की ट्रेनिंग लेने में भी जुट गई है। ये मराठी में अपनी किस्म की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में महिलाएं फुटबॉल खेलती दिखाई देंगी। हम इस फिल्म के हिन्दी संस्करण पर भी काम कर रहे हैं।’ बता दें कि सागरिका घाटगे के पिता विजयेन्द्र घाटगे भी मशहूर फिल्म अभिनेता रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड और टेलीविजन में कई मशहूर फिल्मों में काम किया है।