ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी के कारण लोग पुरानी फिल्मों को देखने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों दर्शकों के बीच कुछ सुपरहिट पुरानी मूवीज का जिक्र ज्यादा हो रहा है। बायोपिक या चुनिंदा सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों को ही पसंद किया जाता है। इस लिस्ट में साल 2007 की एक हिट फिल्म का नाम भी शामिल किया जाता है, जिसकी कहानी देखकर सिनेमाघरों के अंदर लोग भावुक हो गए थे और आज भी ओटीटी लवर्स इस फिल्म का लुत्फ घर बैठे उठाते हैं।

यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह सच्ची घटना पर आधारित है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी मूवी ने दर्शकों को इंप्रेस किया और कमाई के मोर्चे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने काम किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। या

शिमित अमीन की निर्देशित ‘चक दे इंडिया’ को हिंदी सिनेमा की प्रेरणादायक और यादगार फिल्म कहा जाता है। इस मूवी में SRK ने हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में देशप्रेम और महिला सशक्तिकरण की यादगार यात्रा को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी कोच कबीर खान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हॉकी टीम का कैप्टन होता है और एक मैच हारने के बाद उसके ऊपर देश से गद्दारी करने का आरोप लगता है। कई साल के समय बाद वह भारतीय महिला हॉकी टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालता है, जिससे वह टीम को जीत दिला सके और अपना सम्मान वापिस पा सके।

यह भी पढ़ें: ‘ये मुद्दा संसद में उठाया जाना चाहिए’, TMKOC के ‘अय्यर’ ने दिशा वकानी की वापसी पर किया रिएक्ट, बताया कैसे थे ‘दयाबेन’ संग रिश्ते

फिल्म की कहानी से लोग भावनात्मक रूप पर जुड़ पाए। खासकर इसके क्लाइमैक्स ने सभी को इमोशनल होने पर मजबूर कर दिया, जिसमें शाहरुख का किरदार रोता है, तो सीन दर्शकों को भावुक कर देता है और हर किसी की आंखों से आंसू निकल जाते हैं। आईएमडीबी पर इस मूवी को 8.1 की रेटिंग मिली है। अगर आपने इस सुपरहिट मूवी को अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।