बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को कहा कि सेंसर बोर्ड सरकार द्वारा बनाये गये कुछ नियमों के अनुसार काम करता है। बोर्ड ने अभिषेक चौबे की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को हरी झंडी देते समय आपत्ति प्रकट की है। यह फिल्म पंजाब में दवाओं के हो रहे दुरुपयोग पर आधारित है।

एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने कहा कि उनको ‘उड़ता पंजाब’ से जुड़े मुद्दे के बारे में जानकारी नहीं है और उनको लगता है कि बोर्ड कुछ नियमों के आधार पर फिल्मों को हरी झंडी देता है।