भगवान और भक्त के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग को दिखाने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड ’ के दूसरे पार्ट OMG 2 पर को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।
‘ओह माय गॉड 2’ पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। सावन के पावन महीने में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जो सभी को बहुत पसंद आया था। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने के किया इनकार
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। जिसमें अक्षय कुमार भगवान शंकर और पंकज त्रिपाठी एक परम शिवभक्त के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। टीजर सामने आने के बाद हालांकि मेकर्स को धार्मिक भावनाओं को आहत ना करने की चेतावनी भी दी गई थी। बता दें कि जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले सेंसर बोर्ड उस फिल्म को देखती है, रिव्यू करती है और फिर फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलता है।
फिलहाल फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है, अब इसमें क्या कोई बदला होगा और क्या फिल्म के सीन्स पर कोई कैंची चलेगी, इस पर आखिरी फैसला रिव्यू कमेटी करेगी। सेंसर बोर्ड की तरफ से कहा गया कि इसे फिल्म पर बैन नहीं कह सकते हैं, क्योंकि रिव्यू कमेटी पहले फिल्म को देखेगी उसके बाद निर्णय लेगी।
कब ब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की तैयारी थी। पिछले पार्ट में अक्षय कुमार और परेश रावल को काफी पसंद किया गया था। हालांकि पहले पार्ट पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित रही थी। पहले पार्ट में अक्षय ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था और दूसरे में शंकर भगवान के किरदार में दिखने वाले हैं।