रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है और इससे पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। फिल्म पर 12 कट लगाए गए हैं और साथ ही इसमें बदलाव करने की सलाह भी दी गई है। फिल्म के कुछ सीन कटवाए गएं हैं और अब U/ सर्टिफिकेट के साथ इसे रिलीज किया जाएगा।

आजतक पर छपि खबर के मुताबिक फिल्म को कई बदलाव से गुजरना पड़ा है। सेंसर बोर्ड कमेटी ने फिल्म में दो जगह 23 सेकंड के सीन को ‘मैच कट’ के हिसाब से एडिट करने को कहा है। दरअसल इस सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को फिल्म के किरदार में दिखाया है। राम को सिंघम, मां सीता को अवनी और हनुमान को सिम्बा दिखाया है।

दूसरे सीन में भगवान राम बने सिंघम के पैर छूने वाले सीन को भी हटाने के लिए कहा गया है। मेकर्स को 16 सेकंड का सीन काटने को कहा है, जिसमें रावण, मां सीत के साथ खीचातानी कर रहा है। एक सीन है जो 29 सेकंड का है और इसमें हनुमान को जलते हुए दिखाय ाहै, इस सीन को भी हटाने को कहा है। इसके अलावा फिल्म में एक फ्लर्टिंग वाला सीन है, जिसमें बदलाव किए जाएंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन कट करवाए हैं, जिनमें 4 जगह जुबैर नाम के किरदार के डायलॉग को हटवाया गया है। करीना कपूर के सीन भी चेंज किए गए हैं।

बता दें कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और एडवांस बिजनेस के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने इसे पीछे छोड़ दिया है। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं।

एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ दिया है। सैकनिल्क के मुताबिक एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद ‘भूल भुलैया 3’ के अब तक 1790 शोज के लिए 28,454 टिकट बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 72 लाख की कमाई कर ली है। जबकि इस फिल्म ने 403 शोज के लिए 2,293 टिकट बिके हैं और फिल्म ने टिकट बिक्री से 7.7 लाख रुपये कमए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर