मुंबई (Mumbai) के सांताक्रूज इलाके में एक्ट्रेस (Actress) से शादी का वादा कर रेप का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रैक्टर सुदीप कुमार शाह के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उससे शादी का वादा कर रेप किया गया है। मुंबई पुलिस को दी शिकायत में एक्ट्रेस ने कहा कि वह सुदीप को 2016 से जानती है।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार सुदीप ने एक्ट्रेस को अपने प्यार के झूठे जाल में फंसाया और शादी करने का वादा किया। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन अभी कुछ वक्त पहले ही पीड़िता को इस बात का पता चला कि उसे प्यार में धोखा मिला है और सुदीप कुमार शाह पहले से ही शादीशुदा है। जैसे ही महिला को अपने साथ हुए धोखे का पता चला उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मुंबई पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी है। पुलिस ने आरोपी शख्स सुदीप कुमार शाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी आरोपी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
आरोपी ने घर खरीदने के नाम पर भी ऐंठे पैसे: पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी करने का वादा करके धोखा देने के अलावा महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि सुदीप कुमार शाह ने एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए भी उससे पैसे उधार लिए थे।