बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। 22 जनवरी को हरियाणा के मुरथल पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की एफआईआर में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत कुल 13 लोगों के नाम शामिल हैं।

Entertainment News LIVE Updates

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य शिकायत उस सोसायटी के खिलाफ है, जिस पर निवेश का लालच देकर लोगों को ठगने का आरोप है। रिपोर्ट में मुरथल के एसीपी अजीत सिंह ने कहा, हम इस मामले में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की भूमिका की जांच करेंगे। ये मामला इंदौर में रजिस्टर्ड एक कंपनी ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी’ के प्रमोशन का है, जो श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ ने किया था।

सोनीपत निवासी विपुल अंतल ने एक्टर्स समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक ‘ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी’ कंपनी लोगों का पैसा लेकर फरार हो गई है। इस कंपनी के प्रमोशन इवेंट में आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े ने लोगों से इन्वेस्ट करने की अपील की थी और इसमें सोनू सूद बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट, 2002 के तहत ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, 16 सितंबर 2016 से हरियाणा सहित कई राज्यों में काम कर रही है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सोसायटी ने हाई रिटर्न का वादा करते हुए एफडी, आरडी शुरू करवाई थीं। शिकायत में सोसायटी पर निवेशकों को यह आश्वासन देने का आरोप लगाया गया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और मैच्योरिटी पेमेंट तुरंत किया जाएगा।