प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, दोनों के ऊपर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों पर अपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने के आरोप लगे हैं। वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के अभी तक 6 सीजन (Gandi Baat Season 6) आ चुके हैं और ये मामला छठे सीजन से जुड़ा हुआ है।
एएनआई में छपी खबर के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295 ए, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में लिखा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए थे। हालांकि, ये विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहे हैं।
नहीं आया कोई रिएक्शन
इस मामले में अभी तक एकता कपूर या शोभा कपूर की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। बता दें कि हाल ही में 27 सितंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है, जिसमें कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अभद्र कंटेट को लेकर फैसला सुनाया था कि बच्चों के साथ ऐसा कंटेंट बनाना, देखना और डाउनलोड करना अपराध है।
सचिन मोहिते ने किया है डायरेक्ट
ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ एक एरोटिक सीरीज है, जिसके अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है। बता दें कि इसका पहला सीजन साल 2018 में स्ट्रीम हुआ था और इसका निर्देशन सचिन मोहिते ने किया है।

कई टीवी शो का कर चुकी हैं निर्माण
एकता कपूर को छोटे पर्दे की क्वीन कहा जाता है, उन्होंने अभी तक ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘जोधा अकबर’, ‘ये हैं मोहब्बतें’ समते कई हिट टीवी शो का निर्माण किया है। टीवी सीरियल्स के अलावा उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण भी किया है।