भारत के टॉप यूट्यूबर की लिस्ट में कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर का नाम शामिल किया जाता है। लोगों के बीच वह अपनी रोस्टिंग वीडियो, कॉमेडी और मजेदार रिएक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा, कैरी मिनाटी लाइव गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए भी जाने जाते हैं और उनका विवादों से भी गहरा नाता रहता है। उन्होंने अपनी हिट 70 मिलियन व्यूज वाली वीडियो को हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया हालिया इंटरव्यू में दी है।
ज्यादातर कलाकार या क्रिएटर अपने करियर के लिए पढ़ाई को भी छोड़ देते हैं। कैरी मिनाटी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने वीडियो बनाने और कुछ नया क्रिएट करने की इच्छा के चलते 12वीं की परीक्षा तक छोड़ दी। इस बारे में उन्होंने बताया कि साल 2014 में मेरी इकॉनामिकस का एग्जाम था। मैं यह तो नहीं कहूंगा कि मेरा यूट्यूब चैनल उस समय काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन मेरे 90 हजार सब्सक्राइबर जरूर थे और मैं अपने पिताजी के पास यह बताने गया कि मैं परीक्षा नहीं दे पाऊंगा। उस समय पापा टीवी पर कपिल शर्मा का शो देख रहे थे और वह उसे देखते-देखते हंसने लगे।
उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मैंने जब उनसे दोबारा बताया, तो उन्होंने कहा ठीक है और वे फिर से कपिल शर्मा का शो देखने लगे। मैं सोचने लगा कि ये ऐसा क्यों हो रहा है। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था। अगले दिन मेरे भाई स्कूल गया और मेरा टीसी लेकर आ गया और मुझसे कहा कि अब आराम से जो करना है करो। तो मैंने 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी और मैंने वह परीक्षा नहीं दी।’
यह भी पढ़ें: ‘गांधी जी की चप्पल’ का किस्सा सुनाते हुए इस ओटीटी एक्टर ने बताया- बिहार में क्या-क्या हुआ बदलाव?
कैरी मिनाटी का नाम आता है, तो उनके वायरल रोस्ट वीडियो ‘यूट्यूब बनाम टिकटॉक: द एंड’ को जरूर याद किया जाता है। इस वीडियो से जुड़े विवाद के कारण यूट्यूब ने इसे हटा दिया था। क्रिएटर ने इस बारे में बताया कि उनकी इसके बाद क्या प्रतिक्रिया थी और उन्होंने क्या किया था।
उस वीडियो का वायरल होना सच होने से भी ज्यादा अच्छा था। यही बात मैंने अपने भाई से बताई थी, जो मेरा मैनेजर भी हैं। वीडियो के वायरल होने के पांच दिन बाद उसे डिलीट कर दिया गया। मेरा भाई इसक फैसले से काफी प्रभावित हुआ और उसके मन में आया कि हमें इसके लिए कुछ करना चाहिए। इस वजह से हमने यलगार नाम का एक गाना बनया। उस रात को मैं कभी भी नहीं भूल सकता हूं, मैं बदले की आग में जल रहा था। हमने इसे बनाया और यह आज तक मेरे चैनल पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट में से एक है।

