सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को सलमान खान अपने काम के सिलसिले में दुबई गए और उसी दिन लॉरेंस बिश्नोई के नाम ने सबको एक बार फिर डरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक कैब बुक की गई, जैसे ही ये कैब बुक हुई तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बुकिंग पर एक कैब गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची। कैब ड्राइवर ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में वॉचमैन से पूछा और तुरंत ही वॉचमैन ने इसकी जानकारी बांद्रा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैब ड्राइवर को हिरासत में लिया। इसके बाद पूछताछ में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक करने वाला शख्स यूपी का था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है यूपी के गाजियाबाद से एक युवक ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब बुक की थी। जिसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना को लगभग एक हफ्ता हो गया है, लेकिन लोगों के मन में अब भी डर बना हुआ है। सुबह पांच बजे दो बाइक सवार युवकों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी। जिन्हें पुलिस ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया था। दोनों युवक बिहार के रहने वाले थे और उन्हें ऐसा करने के लिए पैसे दिए गए थे। दोनों के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।
वहीं लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस पूरी घटना की जिम्मेदारी भी ली है। उसने सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद एक पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा था कि ये सिर्फ एक ट्रेलर है और अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी।
फिलहाल सलमान खान दुबई में हैं और वह वहां एक इवेंट के लिए गए हैं। खान ने खुद वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इवेंट का नाम ‘कराटे कॉम्बैट’ है। सलमान ने अपने वीडियो में कहा, “मैं दुबई में हूं और कल मैं कराटे कॉम्बैट इवेंट में होऊंगा। इवेंट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा मैं, लेकिन मैं इस बच्चे को दो साल की उम्र से जानता हूं।”