CAA Protest: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia) में हुए हुई फायरिंग पर बॉलीवुड गलियारे से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है। कमाल आर खान ने ट्वीट कर लिखा कि ये इस बात का प्रमाण है कि देश बर्बाद होने की कगार पर है और अब समाज में इतना जहर घुल चुका है कि शायद ही कोई इस बरबादी को रोक पाए।
कमाल आर खान का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्शन दे रहे हैं। मालूम हो कि जामिया इलाके में CAA के खिलाफ मार्च के दौरान दिनदहाड़े एक युवक ने पिस्तौल लहराने के साथ ही गोली चला दी थी घटना के दौरान वह पिस्तौल लहराते हुए जोर-जोर से चिल्लाने के साथ ही बाकी लोगों को धमकाते हुए कह रहा था कि ये लो आजादी…। वहीं उसके द्वारा की गई फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया था जिसका नाम शादाब है और वो फिलहाल एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है।
This is the proof Ki Desh Barbaad Hone Ki Kagaar Par Hai! Aur Ab society Main Itna Zahar Ghul Chuka Hai Ki Ab Shayad Hi Koi Iss Barbadi Ko Rok Paaye! pic.twitter.com/PblUnpScYN
— KRK (@kamaalrkhan) January 30, 2020
पिस्तौल लहराने और गोली चलाने वाले आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। फायरिंग करने से पहले उसने फेसबुक लाइव किया था। वहीं उसने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया। बता दें कि कमाल आर खान ने फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी इसके बाद उन्हें मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म एक विलेन में भी देखा गया था। केआरके ने टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 3’ से काफी सुर्खियां बटोरी फिलहाल कमाल आर खान फिल्म रिव्यू करते हैं जिसे यूट्यूब पर काफी लोग देखते हैं।
गौरतलब है कि केआरके अकसर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। ट्विटर पर ही केआरके की बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से काफी झड़प हुई थी वहीं इससे पहले केआरके ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान को ट्विटर पर ही प्रपोज किया था। फिल्म अभिनेत्री असिन को केआरके हर सुबह ‘किस’ भेजने और सोनाक्षी सिन्हा को आपत्तिजनक कमेंट करने के चलते काफी चर्चा बटोरी थी।