कमाल आर.खान ने ट्विटर पर लिखा कि मुसलमानों ने कांग्रेस को वोट देकर गलती की है। अब उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ेगा। केआरके के इस ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोगों ने केआरके की जमकर खिंचाई भी की है।
केआरके ने लिखा,”देश के मुसलमानों ने जिंदगीभर कांग्रेस को वोट देकर अपनी फुल टाइम झंड करा ली है। अब देश छोड़कर भागना पड़ेगा।” केआरके के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए गुरदीप नाम के यूजर ने लिखा,”तुम तो पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हो।” अख्तर खान ने लिखा,”तुम्हें पूरी दुनिया की फिक्र रहती है, कुछ काम कर लिया करो।” बृजराज ने लिखा,”नहीं अभी भी राष्ट्र अखंडता में सहयोग करें हिंदू धर्म अपना लें देश हित के कार्य करें सब अच्छा होगा।”
बेनीवाल ने लिखा,”कब भाग रहे हो फिर तुम?” आमिल खान ने लिखा,”तुम तो मुंबई छोड़कर पहले ही दुबई भाग गया,तभी हमारे देश के लोगों को टार्गेट करता है वहां बैठ कर। मुंबई में होता तो इतनी हिम्मत नहीं होती। सलमान भाई के बॉडीगार्ड तेरा भरता बना देते अब तक।”
बता दें कि केआरके वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मुस्लिमों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,”वाराणसी में मुस्लिम बहुत बड़े बेवकूफ हैं जो ज्ञानवापी मस्जिद के लिए लड़ रहे हैं। वो क्यों नहीं समझ रहे कि सरकार उनकी है, पुलिस उनकी है, कोर्ट भी उनकी है। तो वो जो चाहे वो कर सकते है। और उन्होंने अगर मस्जिद लेने का फैसला कर लिया है तो दे दो।”केआरके के इस ट्वीट पर दोनों पक्षों नो कई टिप्पणियां की। कई लोगों ने केआरके को जमकर लताड़ा तो कुछ ने उनके साथ सहमति भी जताई।
गौरतलब है कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया गया। वाराणसी का श्रृंगार गौरी का मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है। जिसके लिए पिछले साल अगस्त में रेखा पाठक, सीता साहू, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास और राखी सिंह नाम की पांच महिलाओं ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। मस्जिद के गुंबदों और दीवारों का सर्वे हुआ, जिसके विरोध में सर्वे पर रोक के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से याचिका दाखिल की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
