आरती सक्सेना
वैसे तो बॉलीवुड में हर साल नए चेहरों का आगमन होता रहता है। मगर स्टारपुत्र और पुत्रियों को बड़ी धूमधाम और प्रचार के तामझाम के साथ फिल्मों में उतारा जाता है। बीते सालों में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, कैटरीना कैफ की बहन इजाबेला से लेकर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान परदे पर आ चुकी हैं। इनके साथ साथ कई नए चेहरे भी हिंदी फिल्मों नजर आए। मसलन चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, सिध्दार्थ चतुर्वेदी, रकुल प्रीत, सई मांजरेकर, पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला, सनी देओल के बेटे करण देओल आदि।
सनी, मिठुन, सुनील शेट्टी के बेटे तैयार
इस साल आमिर खान के बेटे जुनैद खान ‘महाराजा’ फिल्म से बॉलीवुड में उतर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘महाराजा’ के निर्देशक हैं। सलमान खान की भानजी (अतुल अग्निहोत्री और अलविरा की बेटी) एलीजा अग्निहोत्री को सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश अपनी फिल्म से परदे पर उतारेंगे। इस फिल्म में हीरो होंगे सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर सिंह देओल। राजवीर के बड़े भाई करण तो फिल्मों में आ चुके हैं मगर राजवीर बीते कुछ समय से फिल्मों में आने की तैयारियां कर रहे थे। इसके अलावा करण जौहर जल्द ही संजय कपूर की बेटी शनाया को लांच करेंगे जो सोशल मीडिया में पहले से ही लोकप्रिय हैं। राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बैड बॉय’ में मिठुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती दिखाई देंगे। उनकी हीरोइन होंगी नवोदित आमरीन कुरैशी। फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।
सूरमा भोपाली का पोता भी लाइन में
इनके अलावा प्रियदर्शन निर्देशित ‘हंगामा 2’ से सूरमा भोपाली यानी जगदीप के पोते और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी फिल्मों में आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जारी है। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के बाद अब उनके बेटे आहान शेट्टी भी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘तड़प’ से दर्शकों के सामने होंगे। फिल्म में उनकी हीरोइन है तारा सुतारिया। यह तेलुगू फिल्म ‘आरएक्स 100’ की रीमेक है और 24 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी विवेक ओबेराय के साथ फिल्म ‘रोजी- द सैफरॉन चैप्टर’ में दिखाई देंगी। यह हॉरर-जासूसी फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।
नए चेहरे भी दिखेंगे
स्टार पुत्र-पुत्रियों के अलावा फिल्मजगत में कुछ नए चेहरे भी इस साल नजर आएंगे। इनमें पहला नाम आता है मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का, जो अक्षय कुमार के साथ इस साल दीपावली पर ‘पृथ्वीराज’ में नजर आएंगी। मानुषी 2017 में मिस वर्ल्ड बनीं । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती शर्वरी वाघ सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ ‘बंटी और बबली 2’ से फिल्मों में दिखाई देंगी। फिल्म 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।
प्रादेशिक फिल्मों के स्टार भी
यशराज फिल्म्स की ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ जुनैद खान की ‘महाराजा’ में शालिनी पांडे नजर आएंगी, जो तमिल तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी रष्मिका मंदाना शांतनु बागची की ‘मिशन मजनू’ से हिंदी फिल्मों में दिखाई देंगी। कन्नड़ तमिल तेलुगू में काम कर चुकी प्रणीता सुभाष अजय देवगन की ‘भुज’ और ‘हंगामा 2’ से हिंदी फिल्मों में उतरने जा रही हैं। पजांब के पॉप सिंगर हार्डी संधू इस साल कपिल देव की बायोपिक ‘83’ से बॉलीवुड में प्रवेश करेंगे। इसी फिल्म में प्रसिद्ध ट्यूबर टयूबर साहिल खट्टर भी विकेट कीपर सैयद किरमानी के किरदार में दिखाई देंगे।
छोटे परदे से बड़े परदे पर
मशहूर टीवी अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ से फिल्मों में उतर रही हैं। करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ से लक्ष्य लालवानी बड़े परदे पर नजर आएंगे। ‘दीया और बाती’, ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’, ‘ना आना इस देश लाडो’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अभिनेत्री रिमी शेख ‘ट्यूस्डे एंड फ्राइडे’ नामक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। टीवी अभिनेत्री त्रिधा चौधरी आदित्य चोपड़ा की ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ दिखाई देंगी। ‘शमशेरा’ 25 जून को रिलीज होने जा रही है। यह आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है।