बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अकसर ही चर्चा में बने रहते है। वह लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। फिल्मों के अलावा अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं।
जहां बीते दिनों वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का सपोर्ट करते नजर आए थे, तो वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक ने बॉलीवुड फिल्मों की सफलता को लेकर अपनी राय रखी है। अनुराग कश्यप ने कहा कि मूवी टिकट खरीदना ठीक वैसे ही है, जैसे सरकार चुनते वक्त वोट देना। जैसा टिकट खरीदोगे वहीं चीज चलेगी और वही बिकेगी।
“जब मैं अच्छी फिल्म बनाओ तो कोई नहीं देखता”
दरअसल हाल ही में अनुराग कश्यप और सुधीर मिश्रा दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे। जहां उन्होंने ओटीटी और फिल्म सिनेमा पर अपनी राय रखी। ‘आप कहते हैं कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती हैं। जब अच्छी फिल्में बनती हैं, तब सिनेमाहॉल में इन फिल्मों को देखने जाने की बजाय आप उनके ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं। इसका सीधा असर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है। फिल्म तीन-चार दिनों में स्क्रीन से उतार दी जाती हैं। जब मैं फिल्म बनाता हूं तो कोई देखने नहीं आता और चार साल बाद मुझसे पूछते हैं कि वैसी फिल्म कब बना रहे हो।
“फिल्म का टिकट खरीदना और वोट देना एक जैसा”
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि फिल्म का टिकट खरीदना वोट डालना ही है। जो चीज आप खरीदोगे, वहीं चलेगी और वही बनेगी। इसी बीच सुधीर मिश्रा ने कहा कि ‘बीते 20 साल में अनुराग ने बॉलीवुड के लिए जितना किया है, उतना ‘नेशनल फिल्म कॉर्पोरेशन’ भी नहीं कर पायी है। मुझे अनुराग पर बहुत गर्व है।’ अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि ‘जब सुधीर फिल्म बनाते हैं तो वे पत्थर की लकीर नहीं होती है। फिल्म बदलती रहती है। इनकी सबसे बड़ी बात ये है कि ये पत्थर से भी एक्टिंग करवा लेते हैं। मेरे लिए सुधीर गुरु हैं।’ वहीं सुधीर मिश्रा ने आगे करीना कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जब मैं ‘चमेली’ फिल्म करीना कपूर के साथ शूट कर रहा था, तब उसने कुछ इतना अच्छा किया जो स्क्रिप्ट में लिखा ही नहीं हुआ था। उसके बाद मैंने तय कर लिया मैं कट नहीं बोलूंगा।’