Deb Mukerji Passes Away: एक तरफ देश में जहां होली की खुशियां मनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता और गुजरे जमाने के एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया है। उन्होंने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे।

अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, उनका निधन आज 14 मार्च को होली वाले दिन उनके मुंबई स्थित घर पर ही हुआ। बताया जा रहा है कि देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार भी आज शाम ही विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।

Aamir Khan Love Life: चोरी-छुपे आमिर खान ने की थी रीना दत्ता संग शादी, फिर किरण राव से ऐसे हुई मुलाकात, बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही एक्टर की लव लाइफ

आशुतोष गोवारिकर और काजोल से था खास रिश्ता

बता दें कि अयान मुखर्जी के पिता अभिनेता देब मुखर्जी का आशुतोष गोवारिकर और काजोल से खास रिश्ता था। दिग्गज अभिनेता देब की बेटी सुनीता की शादी आशुतोष गोवारिकर से हो रखी है, ऐसे में वह उनके ससुर थे। इसके अलावा देब मुखर्जी के भाई शोमू मुखर्जी की शादी दिग्गज एक्ट्रेस तनूजा से हुई थी। ऐसे में देब, तनूजा की बेटी काजोल के भी बेहद करीब थे। उन्हें कई बार दुर्गा पूजा के दौरान एक्ट्रेस के साथ दुलार करते देखा जाता था।

देब मुखर्जी का फिल्मी करियर

बता दें कि 60 और 70 के दशक में देब मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया था। उन्हें साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कराटे’, 1979 में आई मूवी ‘बातों बातों में’, 1978 में रिलीज हुई ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, 1992 में रिलीज हुई ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी कई फिल्मों में देखा गया था, लेकिन अभिनय करियर में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली थी।

Holi 2025: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में मनाई 50वीं होली, बेटी श्वेता ने शेयर की इनसाइड तस्वीरें