शाहरुख खान और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्म दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच किंग खान तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
जहां एक तरफ फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोगों को किंग खान का मंदिर जाना रास नहीं आया है और वह किंग खान को ट्रोल करते हुए बायकॉट जवान ट्रेंड करवा रहे हैं।
ट्विटर ट्रेंड हुआ बायकॉट जवान
दरअसल शाहरुख खान हाल ही में नयनतारा और बेटी सुहाना खान के साथ तिरुपति पहुंचे थे। जिसका वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर #BoycottJawanMovie ट्रेंड हो रहा है। एक यूजर ने इस हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा कि “हमारे मंदिर तुम्हारे प्रमोशन के लिए स्टूडियो नहीं हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही क्यों तुम्हें हिंदू मंदिर याद आते हैं? इस नॉनसेंस को बंद करो।” एक यूजर ने लिखा कि “यह व्यक्ति हर बार-बार साबित करता है कि वह सही है और भारतवासी ग़लत हैं।”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं जवान फिल्म के बायकॉट को किसी धर्म या कम्यूनिटी की वजह से सपोर्ट नहीं कर रहा. मैं इसे इसलिए सपोर्ट कर रहा हूं क्योंकि ये फिल्म क्रिमिनल बॉलीवुड का प्रोडक्शन है जिन्होंने मेरे सुशांत सिंह राजपूत की ज़िंदगी उसका हक और इज्जत छीनी।”
एडवांस बुकिंग में फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
बात अगर ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग की करें तो फिल्म के अब तक 10 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही तकरीबन 27करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश जौहर ने कहा कि जवान ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का कलेक्शन करेगी। जिसमें 40 करोड़ विदेश से और 60 करोड़ रुपये भारत से होगा।