The Bengal Files vs Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ और ए हर्ष के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘बागी 4’ एक ही साथ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। वहीं, वीकेंड पर ठीक-ठाक बिजनेस करने के बाद अब यह मूवी नॉन वीकेंड पर कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इनके सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें ‘बागी 4’ ने बेहद ही निराशाजनक कमाई की, तो वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ की हालत अब खस्ता होते हुए नजर आ रही है। चलिए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में दोनों फिल्मों का कैसा हाल रहा।

नहीं चला टाइगर श्रॉफ का एक्शन धमाका ‘बागी 4’

‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘बागी 4’ अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों बनी हुई थी और लोगों को इससे काफी उम्मीदें भी थीं, लेकिन अब इसकी कमाई देखने के बाद लग रहा है कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का अभिनय भी लोगों पर अपना जादू नहीं चला पाया है। हालांकि, यह मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें: मैगजीन शूट के दौरान हुई थी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मुलाकात, फिर ऐसे परवान चढ़ा था प्यार

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन शनिवार को थोड़ी गिरावट आई और फिल्म ने 9.25 करोड़ कमाए। इसके बाद रविवार को पब्लिक हॉलिडे का फायदा मिला और कलेक्शन बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंच गया, लेकिन अब यह नॉन वीकेंड यानी मंडे टेस्ट में फेल हो गई है। सोमवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ का बिजनेस किया और अब इसका कुल कलेक्शन 35.50 करोड़ हो गया है।

‘द बंगाल फाइल्स’ की हालत खस्ता

दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ एक गंभीर राजनीतिक ड्रामा है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे सीनियर एक्टर्स हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह ‘बागी 4’ की तरह तेज रफ्तार नहीं पकड़ पाई। पहले दिन फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 1.75 करोड़ की ओपनिंग की। दूसरे दिन शनिवार को हल्की बढ़त के साथ 2.25 करोड़ कमाए। फिर रविवार को फिल्म की कमाई 2.75 करोड़ तक पहुंची। वहीं, सोमवार को इसने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया और अब इसका कुल बिजनेस 7.85 करोड़ का हो गया है।

यह भी पढ़ें: आर्यन खान का निर्देशन डेब्यू: The Ba**ds of Bollywood का ट्रेलर रिलीज़, शाहरुख खान का कैमियो छाया