Coolie and War 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुई। इसमें से एक रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ थी और दूसरी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ थी। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। अब इन मूवीज को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। ऐसे में इन दोनों ही फिल्मों ने अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है। चलिए जानते हैं कि ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।
220 करोड़ के पार ‘कुली’
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन समेत कई स्टार्स नजर आए। इसके अलावा इस मूवी में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी कैमियो किया, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की। अब फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं और इसने 8वें दिन यानी गुरुवार को सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 6.25 करोड़ का बिजनेस किया, जो 8 दिनों में सबसे कम कलेक्शन माना जा रहा है। इसी के साथ इस मूवी का टोटल बिजनेस 229.75 करोड़ हो गया है।
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला एक शख्स गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस ने किया एनकाउंटर
‘वॉर 2’ का कैसा रहा हाल
14 अगस्त को ही थिएटर्स में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ ने दस्तक दी। यह मूवी साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल थी। वॉर 2′ को कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिले, लेकिन इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा हुआ। अब इसके गुरुवार का कलेक्शन सामने आ गया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने भी अब 200 करोड़ के कलेक्शन में एंट्री कर ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें दिन इस मूवी ने 5 करोड़ का बिजनेस किया और अभी तक इसकी कुल कमाई 204.25 करोड़ कर ली है।
वीकेंड पर मिलेगा फायदा?
अब देखना यह होगा कि क्या इन दोनों ही फिल्मों को वीकेंड का फायदा मिल पाता है या नहीं और आने वाले दिनों में ‘कुली’ या ‘वॉर 2’ में से कोई ‘सैयारा’ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाता है या नहीं।
LIVE: ‘महाभारत’ फेम एक्टर संजय शुक्ला की जमीन पर कब्जा, ‘बिग बॉस 19’ में होगी नेताओं की एंट्री?