Box Office Report: साल 2026 की पहली हिंदी फिल्म ‘इक्कीस’ जब रिलीज हुई, तो क्रिटिक्स और लोगों ने इसकी काफी सराहना की। फिल्म में नजर आ रहे अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के अभिनय की भी खूब तारीफें हुई। बता दें कि इस फिल्म के साथ ही इन दोनों स्टार्स का बिग स्क्रीन डेब्यू हुआ है और यह दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है। ऐसे में मेकर्स को इस मूवी से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन ‘धुरंधर’ की आंधी में यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
बता दें कि ओपनिंग डे और वीकेंड पर ठीक-ठाक करने के बाद ‘इक्कीस’ के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई। वहीं, अब इसका कलेक्शन एक बार फिर बदल गया है, क्योंकि मंगलवार को फिर इसके बिजनेस में मामूली बढ़ोत्तरी हुई। इसके अलावा दूसरी तरफ ‘धुरंधर’ भी बॉक्स ऑफिस पर 33 दिन बाद भी अपने पैर जमाए हुए है। पूरे महीने शानदार कलेक्शन करने के बाद अब इसके बिजनेस में धीरे-धीरे गिरावट होना शुरू हो गई है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने बीते दिन मंगलवार को कितना बिजनेस किया है।
‘इक्कीस’ ने छठे दिन किया इतना बिजनेस
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ने छठे दिन मंगलवार को 1.50 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि यह इसके सोमवार के कलेक्शन से थोड़ा ज्यादा है। दरअसल, मूवी ने 5वें दिन सोमवार को 1.35 करोड़ की हुई कमाई की थी। इसकी के साथ अब फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ कमा लिए हैं।
‘धुरंधर’ की कमाई हुई कम
पूरे महीने डबल डिजिट में कमाई करने वाली रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई में अब 30 दिन बाद सुस्ती आ गई है। पिछले दो दिनों से यह मूवी सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है। अब इसके मंगलवार के बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 4.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ यह मूवी अभी तक कुल 781.75 करोड़ कमा चुकी हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ‘धुरंधर’ इस हफ्ते 800 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘सांस नहीं ले पा रही’, मुंबई की हवा ने बिगाड़ी हिना खान की तबीयत, एक्ट्रेस बोलीं- सुबह तो...
