The Bengal Files vs Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: टीचर्स डे यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिसमें पहली विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ थी और दूसरी टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त स्टारर मूवी ‘बागी 4’ थी। इन दोनों ही मूवी को लोगों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, जब बात कलेक्शन की आई, तो एक्शन फिल्म ‘बागी’ का चौथा पार्ट ‘द बंगाल फाइल्स’ से आगे निकल गया। अब इन दोनों ही मूवीज को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन्होंने रविवार को कितनी कमाई की और इनका कुल बिजनेस कितना हो गया है।
रविवार को ‘बागी 4’ ने छापे नोट
‘बागी’ फ्रेंचाइजी के चौथे सीक्वल ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी नजर आए। दर्शकों ने सभी सितारों के अभिनय की तारीफ की। अब इसके कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन मूवी ने 9.25 करोड़ की कमाई की। अब रविवार को ‘बागी 4’ ने 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में अभी तक सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इसका टोटल बिजनेस 31.25 करोड़ का हो गया है।
यह भी पढ़ें: ‘अच्छे गाने लता दी को, मुश्किल गाने मुझे’, जब आशा भोंसले ने आरडी बर्मन से की थी शिकायत
‘द बंगाल फाइल्स’ का नहीं चला जादू
‘बागी 4’ के साथ ही थिएटर्स में ‘द बंगाल फाइल्स’ ने भी दस्तक दी। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह मूवी अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई थी। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो मूवी ने और ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हालांकि, फिल्म सिनेमाघर में आने के बाद यह जादू नहीं चल पाया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद शनिवार को 2.15 करोड़ कमाए और अब तीसरे दिन रविवार को 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है।
ऐसे में यह फिल्म 3 दिनों में 10 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई और इसका कुल कलेक्शन 6.65 रुपये रहा। अब देखना यह होगा कि जब वीकेंड में इसका ये हाल रहा है, तो नॉन वीकेंड में यह किस तरह से कमाई कर पाती है।
यह भी पढ़ें: ‘उस्तरा मेरी गर्दन तक पहुंच चुका था’, संजय दत्त ने जेल में बिताए दिनों को किया याद, बोले- डबल मर्डर के दोषी ने…