Aankhon Ki Gustaakhiyan Vs Maalik BOX office Collection Day 3: सिनेमाघरों में फिल्मों का आपस में क्लैश होना आम बात है लेकिन, कई बात इसका खामियाजा मेकर्स को भुगतना पड़ता है। फिल्में तो रिलीज हो जाती हैं। इसके साथ ही दर्शकों को ऑप्शन भी मिल जाते हैं, जिसका असर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता दिखता है। ऐसे में 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दो फिल्में ‘मालिक’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को रिलीज किया गया। इन्हें क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला जुला रिएक्शन तो मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की परफॉर्मेंस खास नहीं रही। चलिए बताते हैं इनकी पहले वीकेंड की कमाई के बारे में…

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की कोई खास शुरुआत नहीं की। इसने पहले दिन 3.75 करोड़ कमाई के साथ खाता खोला। राजकुमार राव के स्टारडम के अनुसार, फिल्म की शुरुआत कोई खास ठीक नहीं रही। हालांकि, अगले दो दिनो में फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई लेकिन, वो उछाल भी ऐसी नहीं थी कि फिल्म बजट के करीब पहुंच गई हो। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 5.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, तीसरे दिन यानी कि पहले रविवार को इसकी कमाई 5.25 करोड़ रही, जिसके बाद मूवी का पहले वीकेंड का बिजनेस 14.25 करोड़ तक पहुंच गया।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ नहीं हुई ‘ माफ’

इसके साथ ही विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की बात की जाए तो इसका तो डामा ही डोल लग रहा है। फिल्म के लिए एक करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने के लिए बड़ी मुश्किल हो गई। इसने तीन दिनों में एक करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसकी तो शुरुआत से लेकर अभी तक काफी बुरा हाल रहा है। शनाया कपूर की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है और विक्रांत के साथ वो पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आईं। जोड़ी नई थी लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर ये हिट नहीं हो पाई। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की पहले दिन की कमाई 30 लाख, दूसरे दिन 49 लाख और तीसरे दिन 41 लाख रही। इसकी कुल कमाई 1.2 करोड़ तक हो चुकी है।

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘मालिक’ की कमाई की रफ्तार को देखकर लगता नहीं है कि ये वीकडेज में खास परफॉर्म करने वाली हैं। वीकेंड पर इन फिल्मों की कमाई के आंकड़ों से आने वाले दिनों में खास कलेक्शन की उम्मीद तो नहीं की जा सकती है। फिर भी देखना होगा कि ये मंडे टेस्ट में पास हो पाती हैं या नहीं।

‘नये ड्राइवरवा’, भोजपुरी सावन स्पेशल बोलबम गीत ने मचाई धूम, चिलम फूंकते दिखे अंकुश राजा