इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है, ये फिल्म आज यानी 23 जनवरी को रिलीज हुई है। इसके रिव्यू काफी अच्छे आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म के बारे में भी जमकर बात हो रही है। दोनों फिल्मों की तुलना हो रही है। वैसे तो कहा जा रहा है कि इस पार्ट में भी पहले जैसे इमोशन दिखाए गए हैं, लेकिन दोनों फिल्मों में जमीन आसमान का फर्क है। वो कैसे आइये बताते हैं।
बजट में भारी अंतर
साल 1997 में आई ‘बॉर्डर‘ को केवल 10 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया था, जबकि इसके दूसरे पार्ट को कथित तौर पर 200 करोड़ के बड़े बजट में बनाकर तैयार किया गया है। 1997 में बनी ‘बॉर्डर’ को भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित वॉर फिल्मों में से एक माना जाता है। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1971 में हुए लोंगेवाला युद्ध की घटनाओं पर आधारित है।
बॉक्स ऑफिस हिट थी ‘बॉर्डर’
‘बॉर्डर‘ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ये वॉर ड्रामा फिल्म 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और रिलीज होते ही एक ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इस हिंदी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की और पहले सप्ताह में 6.30 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 5.75 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 5.10 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 4.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 64.98 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 39.30 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: Border 2: ‘काम बोलता है’, वरुण धवन को ‘बॉर्डर 2’ में देख कायल हुए फैंस, ट्रोल्स को मिला मुंह तोड़ जवाब
फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, तब्बू और अन्य कई कलाकार अहम भूमिकाओं में थे। जबकि इस बार पुराने एक्टर्स में केवल सनी देओल ही नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता ने अपने प्रोडक्शन बैनर जेपी दत्ता फिल्म्स के तहत किया था। फिल्म का संगीत अनु मलिक और आदेश श्रीवास्तव ने तैयार किया था।
यह भी पढ़ें: Border 2 First Review: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर तरण आदर्श की रेटिंग, जानिए पहले दिन फिल्म देखकर क्या बोली जनता
फिल्म की कहानी राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पोस्ट पर तैनात भारतीय सैनिकों के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉर्डर को भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक वॉर फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते थे।
