साल 2026 फिल्म लवर्स के लिए काफी शानदार रहने वाला है। नए साल के पहले महीने जनवरी में ही कई बेहतरीन मूवीज रिलीज होने वाली हैं, जिसमें से एक सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘बॉर्डर 2’ भी है। बता दें कि यह फिल्म साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का दूसरा पार्ट है, जिसे उस समय काफी पसंद किया गया था। ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी के साथ-साथ उसके गाने भी काफी चर्चित रहे और उसका एक गाना ‘संदेशे आते हैं’ आज भी लोगों की जुबान पर है।

अब ‘बॉर्डर 2’ में ‘संदेशे आते हैं’ का रीमेक वर्जन ‘घर कब आओगे’ देखने को मिलेगा। कुछ दिनों पहले ही इस सॉन्ग का टीजर जारी किया गया, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया और यह पूरा गाना 2 जनवरी को आएगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका ओरिजनल सॉन्ग आखिर कैसे बना था। अनु मलिक ने इसे रोते हुए क्यों कम्पोज किया था। चलिए आपको बताते हैं उस कहानी के बारे में।

यह भी पढ़ें: ‘जान से मारने की धमकियां मिली’, अभिनेता इमरान खान का दावा- मामा आमिर को देश से भगाने की कोशिश…

अनु मलिक को दिखाई थी जवानों की तस्वीरें

उस समय ‘संदेशे आते हैं’ गाने को कम्पोज करने के लिए इमोशन सबसे जरुरी थे और अनु मलिक उन दिनों ‘गर्म चाय की प्याली’ और ‘ऊंची है बिल्डिंग’ गानों को बना रहे थे। फिर जब फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता और गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें यह गाना बनाने के लिए दिया, तो वह दुविधा में पड़ गए कि आखिर इसे कैसे बनाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस गाने में इमोशन भरने के लिए जेपी दत्ता ने अनु मलिक को बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की फोटोज दिखाई थी, जिसे देखकर वह खूब रोए।

फिर जब उन्होंने गाना बनाया, तो वह अच्छा था, लेकिन उसमें वो तड़प और ममता नहीं थी, जो दत्ता और जावेद चाहते थे। ऐसे में उस गाने को रिजेक्ट कर दिया गया। डायरेक्टर और गीतकार ने अनु मलिक से कहा कि वह अच्छा कर सकते हैं। ऐसे में अनु मलिक को फिर से बर्फ में ढके जवानों की तस्वीरें दिखाई और वह फिर रोने लगे। इसके बाद म्यूजिक कम्पोजर ने ठान लिया कि वह इस बार हर आंसू को धुन में बदलकर ही दम लेंगे। तब जाकर यह गाना तैयार हुआ और इसे पूरा बनने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लगा।

यह भी पढ़ें: Ikkis Movie First Review: ‘इक्कीस’ की रिलीज से पहले सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू, अगस्त्य-जयदीप के काम की हुई तारीफ