अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इस मूवी में उन्होंने मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। 23 जनवरी को फिल्म रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। कोई एक्टर के अभिनय को लेकर तंज कस रहा था, तो किसी ने उनकी स्माइल पर कमेंट किया। लेकिन जब मूवी रिलीज हुई, तो उनका अभिनय बहुत से लोगों को पसंद आया।
कई दर्शकों ने वरुण धवन के अभिनय की तारीफ की। वहीं, हाल ही में एक्टर ‘बॉर्डर 2’ की सफलता के बाद अपनी लग्जरी गाड़ियां छोड़ मुंबई मेट्रो में भी सफर करते हुए नजर आए थे। मेट्रो में एंट्री लेने से उसमें ट्रेवल करने तक, वरुण के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह मेट्रो के कोच में पुल-अप्स करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके बाद वह मुसीबत में पड़ गए।
यह भी पढ़ें: क्या धुरंधर की सफलता को भुनाने के लिए रखा गया ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना का कैमियो, भूषण कुमार ने दिया जवाब
मुसीबत में फंसे वरुण धवन
हाल ही में वरुण ने मुंबई के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए एक थिएटर में सरप्राइज विजिट के लिए मेट्रो से ट्रैवल करने का फैसला किया। हालांकि, सोमवार को मेट्रो अधिकारियों ने एक सुरक्षा सलाह जारी की और कथित तौर पर एक्टर से ऐसी स्थितियों में एक डिस्क्लेमर शामिल करने के लिए कहा।
मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने वरुण का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। जिसके कैप्शन में लिखा था, “यह वीडियो आपके एक्शन फिल्मों वाले डिस्क्लेमर के साथ आना चाहिए था वरुण धवन। महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश न करें। हम समझते हैं, हमारे मेट्रो में दोस्तों के साथ घूमना कूल है, लेकिन वे ग्रैब हैंडल लटकने के लिए नहीं हैं।”
कैप्शन में आगे लिखा था, “इस तरह के काम मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 के अंतर्गत उपद्रव उत्पन्न करने तथा/अथवा संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत दंडनीय हैं। अपराध की गंभीरता के आधार पर जुर्माना और यहां तक कि जेल भी हो सकती है। तो दोस्तों, घूमो-फिरो, लेकिन वहां लटके मत रहो। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें।”
यह देखने के बाद बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने एक सेलिब्रिटी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में गैर-कानूनी कामों के लिए बिना किसी भेदभाव के सुधारने के लिए अधिकारियों की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: ‘दृश्यम’ से तगड़ा सस्पेंस, ‘महाराजा’ से डबल थ्रिल, साउथ की वो साइको फिल्म जिसका क्लाइमेक्स कर देगा हैरान
