सनी देओल की हिट फिल्मों का जिक्र होगा, तो सबसे पहले देशभक्ति से भरपूर बॉर्डर का नाम लिया जाएगा। इन दिनों बॉर्डर 2 जबरदस्त सुर्खियों का हिस्सा है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसे देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। फाइनली अब दर्शकों को बड़ा सरप्राइज ट्रेलर के रूप में आज दिया गया। गुरुवार शाम को करीब 6 बजे बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया, और दस्तक देने के चंद मिनटों के अंदर ही हर किसी के बीच फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है।

बॉर्डर 2 के ट्रेलर पर लोगों ने अलग-अलग राय पेश की। एक दर्शक वर्ग ऐसा है, जिन्होंने सिनेमाघरों में फिल्म के पहले पार्ट बॉर्डर को देखा हुआ है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। वहीं, ज्यादातर नौजवान ऐसे भी हैं, जिन्होंने टीवी पर फिल्म को देखा है और अब वह इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म के सीक्वल को सिनेमाघरों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

यही कारण है कि बॉर्डर और बॉर्डर 2 के बीच तुलना का दौर भी ट्रेलर जारी होने के बाद से शुरू हो गया है। कुछ लोगों को यह शानदार लग रहा है, तो ज्यादातर लोग वरुण धवन के काम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने एक्स प्लेटफॉर्म पर क्या कुछ लिखा है?

यह भी पढ़ें: Border 2 Trailer Released: सनी देओल ने फिर जगाया देशप्रेम, तीनों सेनाओं के अफसरों को दिया दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट

बॉर्डर 2 के ट्रेलर को कैसी मिली प्रतिक्रियाएं?

ट्रेलर में सनी देओल ने एक बार फिर अपने दमदार अंदाज और दबंग आवाज से लोगों को दीवाना बनाया है। बॉर्डर 2 के टीजर के बाद अब ट्रेलर में उनके दमदार डायलॉग सुनने को मिले। सनी पाजी के फैंस उनके किरदार की तारीफ करते हुए बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। प्रशंसकों ने फिल्म को अभी से सुपरहिट बताना शुरू कर दिया है।

23 जनवरी 2026 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इसके करीब 7 दिन पहले फिल्म का दमदार ट्रेलर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी है। एक यूजर ने फिल्म के ट्रेलर में वीएफएक्स को थोड़ा कमजोर बताते हुए ट्रेलर को सामान्य बताया। एक अन्य का कहना है कि फिल्म ने आर्मी से जुड़ी भावनाओं को बेहतरीन ढंग से पेश किया है। एक अन्य ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर लोडिंग बताया।